अमृतसर, राहुल सोनी सीमा सुरक्षा बल के डीआईजी शचिंदर चंदेल ने सपरिवार श्री दुर्ग्याणा तीर्थ में माथा टेका। उल्लेखनीय है कि श्री चंदेल जहां सीमा रक्षा में लगे बड़े कर्मनिष्ठ,निडर व मजबूत अधिकारी हैं वहीं परमात्मा के प्रति आस्था से भी उनका सारा परिवार सराबोर है। श्री चंदेल लगभग एक घंटे तक मंदिर में रहे । उन्होंने श्री लक्ष्मीनारायण मंदिर, श्री हनुमान जी के मंदिर व मां शीतला के मंदिर में भी माथा टेका तथा सायंकाल की आरती देखी। उन्होंने ईश्वर से यह प्रार्थना की कि वह सदा अपने देश और देशवासियों की सेवा में लगे रहें।
श्री दुर्ग्याणा कमेटी की अध्यक्ष प्रो. लक्ष्मीकांता चावला ने डीआईजी चंदेल एवं उनके परिवार को सम्मानित किया। इस मौके पर शीतला माता मंदिर कमेटी के मुखी जियालाल, लव महाजन तथा अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे।
Home हिंदी समाचार - देश, प्रदेश बीएसएफ के डीआईजी शचिंदर चंदेल सपरिवार श्री दुर्ग्याणा तीर्थ में नतमस्तक हुए