ओलंपियन बलविंदर सिंह शम्मी बने पंजाब महिला हॉकी सलेक्शन कमेटी के चेयरमैन।

0
10

अमृतसर, राहुल सोनी

भारतीय हाकी टीम के सलैकटर ओलंपियन बलविंदर सिंह शम्मी को पंजाब महिला हाकी टीम की चुनाव समिति का चेयरमैन नियुक्त किया गया है। यह जानकारी भारतीय हाकी टीम के उपाध्यक्ष व पंजाब हाकी टीम के अध्यक्ष नितिन कोहली ,महासचिव अमरीक सिंह पवार ने देते हुए बताया कि गत दिवस पंजाब हाकी टीम के पदाधिकरियों की वार्षिक बैठक सुरजीत हाकी स्टेडियम जालंधर में हुई। बैठक में पंजाब की टीम द्वारा सब जूनियर राष्ट्रीय हाकी प्रतियोगिता जीत कर आई टीम को सभी पदाधिकारियों ने हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी। बैठक में ओलंपियन बलविंदर सिंह शम्मी द्वारा हाकी के लिए की गई प्रशंसनीय व सराहनीय सेवाओं के मद्देनजर व सलेक्शन में निपुण व हाकी की विशेष जानकारी होने कारण श्री शम्मी को पंजाब महिला हॉकी टीम की चुनाव कमेटी का चेयरमैन मनोनीत किया गया है। नितिन कोहली ने कहा कि पंजाब की सभी महिला हॉकी टीम का चुनाव करने की जिम्मेवारी बलविंदर सिंह शम्मी को दी गई है। श्री शम्मी ने उन्हें पंजाब महिला हॉकी टीम की सलेक्शन कमेटी का चेयरमैन बनाए जाने पर खुशी व्यक्त करते हुए पंजाब हाकी टीम के अध्यक्ष नितिन कोहली सहित सभी पदाधकारियों का धन्यवाद किया। श्री शम्मी ने कहा वह पूर्ण तौर पर हाकी को समर्पित है। पंजाब हाकी टीम ने उन्हे जो जिम्मेवारी दी है उस पर वह पूरी निष्ठा, लगन, मेहनत व ईमानदारी से खरे उतरने का प्रयास करेंगे। इस अवसर पर ओलंपियन संजीव कुमार,कुलबीर सिंह सैनी, रिपूदमन सिंह,गुंदीप सिंह कपूर,गुरमीत सिंह मीता,गुरिंदर सिंह संघा,हरिंदर सिंह,कुलजीत सिंह,जगरूप सिंह,यादविंदर सिंह सहित पंजाब हाकी के सदस्य उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here