अमृतसर,राहुल सोनी स्प्रिंग डेल स्कूल के छात्र करतिज्ञा अरोड़ा व विराज शर्मा लुधियाना में हुई ओपन स्टेट बैडमिंटन प्रतियोगिता में अंडर 17 डबल में प्रथम स्थान लेकर चैंपियन बने । करतिज्ञा अरोड़ा ने अंडर 17 वर्षीय मिक्स डबल में भी गोल्ड मैडल हासिल कर अमृतसर का नाम रोशन किया है। कृतिज्ञा अरोड़ा भुवनेश्वर में होने वाली नैशनल बैडमिंटन प्रतियोगिता में भाग लेने जाएंगे। करतिज्ञा अरोड़ा ने अपनी जीत का श्रेय स्कूल के प्रिंसिपल व अपने बैडमिंटन कोच व अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी मयंक बहल को दिया। अमृतसर बैडमिंटन एसोसिएशन के सचिव नवजोत सिंह भुल्लर,जयदीप कोहली ने करतिज्ञा अरोड़ा को हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं देते हुए उनके मंगल भविष्य की कामना की है।





