कुमार सोनी
अमृतसर । नवंबर दिल्ली के बाद बिहार चुनाव में हुई भारतीय जनता पार्टी की प्रचंड जीत पर भाजपा अमृतसर के नेताओं व कार्यकर्ताओं ने मिलकर जिलाध्यक्ष हरविंदर सिंह संधू की अध्यक्षता में भाजपा जिला कार्यालय शहीद हरबंस लाल खन्ना स्मारक में ढोल की थाप पर नाचते हुए लड्डू बाटं कर खुशी मनाई तथा सभी को इस विजय की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी। एनडीए की प्रचंड जीत से सभी कार्यकर्ताओं में भारी उत्साह देखने को मिला। इस अवसर पर पूर्व सांसद व पूर्व प्रदेश अध्यक्ष श्वेत मलिक विशेष रूप से उपस्थित हुए। उपस्थित सभी नेताओं व कार्यकर्ताओं ने श्वेत मलिक तथा हरविंदर सिंह संधू का मुंह मीठा करवा कर अपनी ख़ुशी का इजहार किया। इस अवसर पर डॉ. राम चावला, कुमार अमित, उपाध्यक्ष संजय शर्मा, परमजीत सिंह बतरा, जसपाल सिंह शंटू, सतपाल डोगरा, सविता महाजन, डॉली भाटिया, कपिल शर्मा, पार्षद गौरव गिल, पार्षद कृति अरोड़ा, पार्षद विकास गिल, गौरव महाजन, मनीष शूर, बलविंदर कुमार बब्बा, सिमरनजीत कौर सिम्मी, अतुल मेसी, यशपाल शोरी, विनोद खन्ना, मनोहर लाल ,सोनिया चौहान, मंडल अध्यक्ष रमन राठौर, कर्णबीर सिंह, सतीश पुंज मोहना, विक्रम दन्दोना आदि सहित कई कार्यकर्त्ता उपस्थित थे। हरविंदर सिंह संधू ने इस अवसर पर मीडिया से बातचीत करते हुए सभी को हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए कहा कि पहले हरियाणा, फिर जम्मू-कश्मीर, उसके बाद दिल्ली और अब बिहार विधानसभा चुनाव में जनता द्वारा प्रधानमंत्री नरेंदर मोदी की जनकल्याणकारी योजनाओं पर एक बार फिर से भरोसा जताते हुए एनडीए प्रत्याशियों को प्रचंड बहुमत से विजयी बना कर अपना तथा बिहार का विकास सुनिश्चित किया है। पिछली बार एनडीए सरकार ने बिहार की जनता से जो वादे किए थे, उन्हें लगभग पूरा किया है, जिसके चलते वहां की जनता ने एक बार फिर से बिहार का नेतृत्व एनडीए को सौंपा है। प्रधानमंत्री मोदी द्वारा चलाई जा रही योजनाओं आवास योजना, जनधन योजना, हर घर नल योजना, उज्जवला योजना, किसानों के लिए चलाई जा रही योजनाओं आदि का भरपूर लाभ धरातल पर बिहार की जनता को मिला और उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंदर मोदी का नेतृत्व स्वीकार करते हुए एनडीए को बिहार का नेतृत्व फिर से देने पर अपनी प्रचंड मोहर लगाई।





