शेरे पंजाब हेल्थ क्लब में अनिल जोशी पहुंचे

0
65

अमृतसर,1 अप्रैल ( राहुल सोनी ) पंजाब के पूर्व कैबिनेट मंत्री अनिल जोशी कम्पनी बाग में स्थित शेरे पंजाब हेल्थ ( जिम ) क्लब में पहुंचे। जोशी ने जिम के सदस्यों को संबोधित करते हुए युवाओं को नशों से दूर रहने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा उत्तम स्वास्थ्य भगवान की दी हुई अमूल्य देन हैं इसे स्वस्थ रखने के लिए जिम , खेलो,कसरत, सैर इत्यादि की ओर रुख करना चाहिए। क्लब के प्रधान पप्पू पहलवान ने अनिल जोशी को क्लब में आ रही समस्याओं से अवगत करवाया । जोशी ने समस्याओं का जल्द समाधान करवाने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर पहलवान अनुज वोहरा, गैरी पहलवान,जग्गू पहलवान,सतपाल पहलवान,सतनाम सिंह,मुनीश कुमार सहित क्लब के पदाधिकारी व गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here