अमृतसर ग्रामीण पुलिस ने 12 लाख 99 हजार रुपए के हवाला रैकेट का किया भंडाफोड़

0
13

10 लाख रुपए सहित एक आरोपी गिरफ्तार
अमृतसर, कुमार सोनी
डीआईजी बॉर्डर रेंज सतिंदर सिंह व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मनिंदर सिंह के दिशा-निर्देशों के अनुसार पुलिस कप्तान आदित्य वारियर (जांच) के नेतृत्व में स्पेशल सेल अमृतसर दिहाती पुलिस ने एक खुफिया ऑपरेशन के दौरान बड़ी सफलता हासिल करते हुए फतेह सिंह उर्फ ​​गांधी पुत्र बिट्टू सिंह, रणजीत सिंह उर्फ ​​काला पुत्र लखविंदर सिंह और जगरूप सिंह उर्फ ​​लल्ली पुत्र प्रेम सिंह, निवासी गांव वणिके को 5 ग्लॉक पिस्तौल, 2 पिस्तौल .30 बोर, 1 जिगाना पिस्तौल और 10 जिंदा राउंड .30 बोर के साथ पुलिस स्टेशन लोपोके में गिरफ्तार किया। इस संबंध में मुकदमा नं. 120 दिनांक 01.06.2025 अपराध 25 आर्म्स एक्ट, 61(2) बीएनएस के तहत जांच की जा रही थी। जांच के दौरान उपरोक्त गिरफ्तार आरोपी के पिछले लिंक की जांच करते हुए बचित्तर सिंह उर्फ ​​दलप्रीत सिंह पुत्र शिंगारा सिंह निवासी डुगरी, जिला लुधियाना को 12 लाख 99 हजार रुपए (हवाला राशि) और एक मोबाइल फोन के साथ गिरफ्तार किया है। उपरोक्त गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ की जा रही है और अन्य किसी की संलिप्तता पाए जाने पर उसके खिलाफ कानून के अनुसार कार्रवाई की जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here