अमृतसर, 5 जून ( कुमार सोनी ) फिल्लौर में भारत के सविधान निर्माता भारत रत्न बाबा साहेब डॉ. भीम राव अंबेडकर जी की प्रतिमा की हुई बेअदबी की कड़े शब्दों में घोर निंदा करते हुए भाजपा जिलाध्यक्ष हरविंदर सिंह संधू ने कहा कि पंजाब में बार-बार हो रही बेअदबी की घटनाएं पंजाब की आम आदमी पार्टी की भगवंत मान सरकार की ध्वस्त कानून-व्यवस्था तथा बेलगाम हो चुके माफिया का स्पष्ट प्रमाण है। भाजपा जिला कार्यालय शहीद हरबंस लाल खन्ना स्मारक में आयोजित पत्रकारवार्ता के दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए हरविंदर सिंह संधू ने कहा कि इससे पहले 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के अवसर पर अमृतसर की हैरिटेज स्ट्रीट में पुलिस थाने से महज 100 मीटर दूर लगी बाबा साहेब की प्रतिमा तथा देश के सविधान की पत्थर की कृति को आग लगाकर बेअदबी की गई थी, जिसके बाद भी पंजाब सरकार अब तक नींद से नहीं जागी। कुछ देश विरोधी शक्तियाँ पंजाब के शांतिपूर्ण, सद्भावना व भाईचारे के माहौल को आग लगाने का प्रयास कर रही हैं, जिनके सपनों को भारतीय जनता पार्टी कभी भी पूर्ण नहीं होने देगी। गौरतलब है कि जालंधर जिले के नांगल गांव में डॉ. भीम राव अंबेडकर की प्रतिमा के बाहर कांच की चौखट पर कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा नारे लिखे जाने और सिख फॉर जस्टिस के जनमत संग्रह के समर्थन में झंडा लगाए जाने के बाद तनाव व्याप्त बना हुआ है। सिख फॉर जस्टिस (एसएफजे) के प्रमुख गुरपतवंत सिंह पन्नू ने एक वीडियो के जरिए घटना की जिम्मेदारी भी ली है। भाजपा नेता राकेश गिल, हरजिंदर सिंह ठेकेदार, डॉ. राम चावला, रीना जेटली, सुखमिंदर सिंह पिंटू, निगम विपक्षी दल के नेता पार्षद गौरव गिल, अनुसूचित जाति मोर्चा के जिला अध्यक्ष शिव कुमार, शक्ति कल्याण , गौरव महाजन,विनोद खन्ना इत्यादि ने पंजाब सरकार से मांग की है कि बाबा साहिब का अपमान करने वाले अपराधियों को जल्द से जल्द पकड़ कर सलाखों के पीछे डाला जाए और इस मामले की गंभीरता को देखते हुए इसकी निष्पक्ष नयायिक जांच करवा कर इसके पीछे किन लोगों का हाथ है, को जनता के समक्ष उजागर किया जाए।
इस अवसर पर जिला महासचिव सलिल कपूर, संजय शर्मा, मीनू सहगल,विनोद नन्दा, सतपाल डोगरा, विक्की कपूर, टहल सिंह,मोहित महाजन, सुखदेव सिंह हनेरियां, मोनू महाजन इत्यादि उपस्थित थे।
Home हिंदी समाचार - देश, प्रदेश बार-बार बेअदबी की घटनाओं को अंजाम दिया जाना पंजाब सरकार की ध्वस्त...




