केंद्र सरकार के जल शक्ति मिशन अभियान की टीम ने किया वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट वल्ला का दौरा

0
24

अमृतसर ,राहुल सोनी,
केंद्र सरकार के जल शक्ति मंत्रालय द्वारा चलाए जा रहे जल शक्ति अभियान की एक टीम द्वारा शहर का दौरा करके तहत शहर में लोगों को निरंतर साफ पानी की स्पालई के लिए पंजाब सरकार द्वारा शुरू की गई अमृतसर बल्क वाटर स्पालई स्कीम (ए.बी.डब्लयू.एस.एस) प्रोजेक्ट का जायजा लेने के लिए वल्ला में बनाए जा रहे वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट का दौरा किया। तीन सदस्यों वाली टीम में जल शक्ति अभियान के उप-मुख्य कार्यकारी अधिकारी भारत भूषण वर्मा, वैज्ञानिक डा. शशिकांत और जिले के नोडल अधिकारी सतनाम सिहं शामिल थे। इस मौके पर सीनियर कंस्ट्रकशन मैनेजर अश्वनी शर्मा ने बताया कि ए.बी.डब्लयू.एस.एस प्रोजेक्ट के तहत आने वाले समय में शहर को अपर बारी दौआब नहर के पानी को साफ करके घर-घर स्पलाई किया जाएगा। जिसके लिए आधुनिक वाटर ट्रीटमेंट प्लांट का, 45 पानी की टैंकीयों के निर्माण के साथ-साथ शहर में 112 कि.मी लंबी पाईपलाईन बिछाने का काम का चल रहा है। इस मौके भारत भूषण वर्मा ने कहा की पंजाब में भूजल का स्तर काफी तेजी से नीचे गिर रहा है और पंजाब के 153 ब्लाक में से 117 को डार्क जोन घोषित किया जा चुके हैं, जिसमें से अमृतसर में सभी दस ब्लाक भी डार्क जोन में शामिल हैं। उन्होंने कहा कि ए.बी.डब्लयू.एस.एस प्रोजेक्ट से आने वाले समय में जहां शहर में पानी की स्पालई भूजल से सतही पानी से की जाएगी। जिससे ना सिर्फ भूजल के स्तर को ऊपर उठाने में मदद मिलेगी। इस प्रोजेक्ट से लंबे समय तक शहर के लोगों को लाभ मिलेगा। अश्वनी शर्मा ने कहा प्रोजेक्ट के तहत 45 नई टैंकियों का निमार्ण हो रहा हैं। जिसमें दस लाख लीटर की 9, पंद्राह लाख लीटर की 9 और बीस लाख लीटर की 27 टैंकियां निमार्णअधीन हैं। 24 पुरानी टैंकियों का नवीनिकरण भी इस प्रोजेक्ट के तहत किया जा रहा है। उन्होंने कहा वल्ला के पास 44 करोड़ लीटर प्रतिदिन समर्था वाले आधुनिक वाटर ट्रीटमेंट प्लांट का निमार्ण किया जा रहा है। शहर में 112 कि.मी लंबी पाईपलाईन बिछाई जा रही है, जो वल्ला स्थित प्लांट को शहर की टैंकियों के साथ जोड़ेगी। उन्होंने कहा प्रोजेक्ट से शहर में साफ पानी की निरंतर सप्लाई की जाएगी, जो की अभी 10-12 घण्टों के लिए की जाती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here