थाना घरिंडा पुलिस द्वारा 1 किलो 262 ग्राम हेरोइन व एक मोटरसाइकिल बरामद – डीएसपी लखविंदर सिंह

0
14

अमृतसर, कुमार सोनी : अमृतसर ग्रामीण के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक स.मनिंदर सिंह व डीएसपी अटारी लखविंदर सिंह के नेतृत्व में थाना घरिंडा पुलिस ने दो अलग अलग मामलों में एक किलो 262 ग्राम हेरोइन व एक मोटरसाइकिल बरामद करने में सफलता प्राप्त की है। इस संबंध में लखविंदर सिंह डीएसपी अटारी ने बताया कि थाना घरिंडा के क्षेत्र में पुलिस गश्त कर रही थी कि गश्त के दौरान जब पुलिस पार्टी सुआ चक मुकंद पुल से गांव रामपुरा की तरफ जा रही थी तो सामने से एक युवक मोटर साइकिल हीरो होंडा नंबर पीबी02-बीयू-2274 पर आता दिखाई दिया। मोटर साइकल सवार पुलिस पार्टी को देखकर घबरा गया व मौके से भागने का प्रयास किया। भागते समय उसका मोटर साइकिल फिसल कर गिर गया। वह मोटर साइकल वहीं छोड़ कर भागने में सफल रहा। भागते समय उसके पास से एक भारी वस्तु गिर गई। बाद में जब उस भारी वस्तु की जांच की गई तो उसमें से 700 ग्राम हेरोइन बरामद हुई। डीएसपी ने बताया जांच के दौरान पता चला है कि मोटर साइकिल सवार का नाम जय विजय पुत्र बलविंदर सिंह निवासी बासरके भैणी है। उक्त बरामद हेरोइन के संबंध में मुकदमा नंबर 197 तारीख 03/07/2025 अपराध 21-सी/25/61/85 एनडीपीएस एक्ट दर्ज कर जांच की जा रही है। उक्त आरोपी की तलाश जारी है और उसे जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। इसी सिलसिले में एक अन्य मामले में थाना घरिंडा पुलिस को सूचना मिली कि गांव भैणी राजपूता की ड्रेन साइड पर सड़क से थोड़ा हटकर जमीन पर एक मोम का लिफाफा पैकेट पड़ा हुआ है। जिस पर घरिंडा पुलिस पार्टी तुरंत उक्त स्थान पर गई जब जांच की गई तो मोम के लिफाफे से 562 ग्राम हेरोइन बरामद हुई। इस सम्बन्ध में थाना घरिंडा में अज्ञात के विरूद्ध मुकदमा नं. 196 दिनांक 03/07/2025 अपराध 21-सी/61/85 एन.डी.पी.एस. एक्ट दर्ज कर जांच की जा रही है। उपरोक्त बरामद हेरोइन के सम्बन्ध में सभी पहलुओं से जांच की जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here