डीसी राकेश मिन्हास व आरती देवा ने किया भंडारे का शुभारम्भ।
अमृतसर,3जुलाई राहुल सोनी
शिवोहम सेवा मंडल छेहरटा की और से अमरनाथ यात्रा को लेकर शिव भोले भंडारी की कृपा से कठुआ खरोट मोड़ में 6वे विशाल भंडारे की शुरुआत शिव जागरण पूजा के साथ की गई। चेयरमैन अशोक बेदी व उनकी पूरी टीम की और से भंडारे के स्थान को भव्या सजाकर शिव परिवार स्वरूप स्थापित किए गए। शिव जागरण के दौरान अमृतसर से परम संत अद्वैत स्वरूप आरती देवा जी महाराज व पार्षद रमन रम्मी, मानव सोढ़ी, पवन अरोड़ा चक्की वाले,हरीश भसीन, डॉ राकेश अरोड़ा भी पुहंचे। आरती देवा जी महाराज की ओर से शिव जागरण के दौरान सभी रस्मे निभाते पूजा की गई। डॉ अश्विनी मनन पार्टी की और से शिव जागरण किया और भगतों को शिव भोलेनाथ के चरणों के साथ जोड़ा। भंडारे का शुभारम्भ कठुआ के डीसी राकेश मिन्हास व आरती देवा जी ने किया । चेयरमैन अशोक बेदी की और से डीसी राकेश मिनहास व आरती देवा जी को सन्मानित किया गया। इस मौके चेयरमैन अशोक बेदी ने कहा कि भोलेनाथ जी की कृपा से भंडारे की शुरुआत की गई है और शिव कृपा तक भंडारा लगातार 24 घंटे चलता रहेगा। और साथ ही मेडिकल सुविधा भी उपलब्ध रहेगी। इसके साथ-साथ छोटे बच्चों के लिए दूध का भी विशेष प्रबंध रहेगा। उन्होंने कहा कि अमरनाथ यात्रा जाने वाले श्रद्धालु कठुआ में जरूर रुके और भंडारा छके और आराम करके आगे बढ़े। इस मौके पर अजय सिंह, सोहन सिंह, राकेश कुमार,अशोक कुमार कठुआ, डॉ नरिंदर, नितिन व सुमित शास्त्री, विशाल बेदी,पंडित रिकेश देव, प्रधान दीपक बहल, दीपक भारद्वाज, संदीप रामपाल, अमन रामपाल, दीपक रामपाल, कुलदीप शर्मा, ओम प्रकाश शर्मा, अजय शर्मा, रोमी, विपिन शुक्ला, राजकुमार बेदी, संदीप गिल इत्यादि उपस्थित थे।