अमृतसर, राहुल सोनी
जिला शूटिंग प्रतियोगिता में विजन शूटिंग एकेडमी ने ओवर आल ट्राफी जीती। अमृतसर रायफल एसोसिएशन द्वारा गुरदासपुर के रियाडकी पब्लिक स्कूल में आयोजित प्रतियोगिता में विजन शूटिंग एकेडमी के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए ओवर आल ट्राफी पर कब्जा किया है। विजन शूटिंग एकेडमी की कोच शैलजा व काव्या ने खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि रायफल व पिस्टल दोनों इवेंट में पुखराज,आर्श खन्ना, बलकीरत,सुखबीर इत्यादि खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए गोल्ड,सिल्वर व कांस्य पदक पर कब्जा किया।
