अमृतसर , कुमार सोनी जोनल बैडमिंटन प्रतियोगिता लडकियो की दो दिवसीय 25 से 26 जुलाई तक बैटल डोर बैडमिंटन एकेडमी राम तलाई में सम्पन्न हुई। प्रतियोगिता में अंडर 19 वर्ग ( लडकिया ) में श्री राम आश्रम स्कूल की टीम ने आर्य समाज गर्ल्स सीनियर सकेंडरी स्कूल की टीम को पराजित कर प्रथम स्थान हासिल किया। आर्य समाज गर्ल्स स्कूल की टीम दूसरे स्थान पर रही। श्री गुरु नानक देव गर्ल्स सीनियर सकेंडरी स्कूल घी मंडी तीसरे व सरकारी सीनियर सकेंडरी स्कूल बाग भाईया शिवाला चौथे स्थान पर रहा।
इस अवसर पर बैडमिंटन कोच संजीव वर्मा, बैडमिंटन के राष्ट्रीय खिलाड़ी राहुल सोनी,मलकियत सिंह,विशाल कुमार, विशाल चांग इत्यादि उपस्थित थे।