अमृतसर, (राहुल सोनी) – भारतीय रेलवे की सेवा, ईमानदारी और तत्परता का एक उत्कृष्ट उदाहरण सामने आया जब फिरोजपुर मंडल में कार्यरत डिप्टी सीआईटी कुलदीप सिंह ने ट्रेन में छूटे एक यात्री का iPhone 11 खोजकर उसे सुरक्षित लौटाया। कुलदीप सिंह को वाणिज्य नियंत्रण कक्ष फिरोजपुर से रेल मदद एप के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई कि गाड़ी संख्या 12137 पंजाब मेल के कोच B4 की बर्थ संख्या 11 पर एक यात्री अपना फोन भूल गया है। कुलदीप सिंह ने तत्काल कार्रवाई करते हुए उस बर्थ की तलाशी ली और मोबाइल फोन को सुरक्षित बरामद कर लिया। उन्होंने एचएचटी सिस्टम की मदद से यात्री का नंबर प्राप्त कर उनसे संपर्क किया, पहचान सत्यापित की और बठिंडा स्टेशन पर फोन उन्हें सौंप दिया। मोबाइल पाकर यात्री बेहद प्रसन्न हुआ और भारतीय रेलवे तथा कुलदीप सिंह का हृदय से आभार जताया। इस अनुकरणीय कार्य के लिए वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक परमदीप सैनी ने कुलदीप सिंह को प्रशंसा प्रमाण पत्र देने की घोषणा करते हुए कहा कि यह घटना रेलवे की ईमानदारी और यात्रियों के प्रति प्रतिबद्धता को दर्शाती है।
Home हिंदी समाचार - देश, प्रदेश रेल कर्मचारी की ईमानदारी ने फिर बढ़ाया भारतीय रेलवे का मान, यात्री...