हिमाचल प्रदेश में आईएएस अधिकारियों के तबादले, राज्य सरकार ने जारी की नई अधिसूचना

0
3

शिमला, हिमाचल प्रदेश सरकार ने प्रशासनिक व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त करने और विभिन्न विभागों में दक्षता सुनिश्चित करने के उद्देश्य से 16 भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) अधिकारियों के तबादलों और नई तैनातियों के आदेश जारी किए हैं। कार्मिक विभाग की अधिसूचना के अनुसार, ये आदेश सिविल सर्विसेज बोर्ड की सिफारिशों के आधार पर तुरंत प्रभाव से लागू किए गए हैं। मुख्य सचिव प्रभोद सक्सेना द्वारा हस्ताक्षरित इस अधिसूचना में जिन अधिकारियों को नई जिम्मेदारियाँ सौंपी गई हैं, वे निम्नलिखित हैं:

श्री सी. पॉलराजू (IAS: 2004) को प्रशासनिक सुधार, प्रशिक्षण एवं जन शिकायत निवारण विभाग का सचिव बने रहने के साथ-साथ अब वे सहकारिता, बागवानी एवं कृषि विभाग के सचिव का अतिरिक्त कार्यभार भी संभालेंगे।

श्रीमती ए. शैनामोल (IAS: 2007) मंडी जिले की डिविजनल कमिश्नर नियुक्त की गई हैं और साथ ही सचिव, प्रशासनिक सुधार, प्रशिक्षण एवं जन शिकायत निवारण के दायित्व से मुक्त कर दी गई हैं।

डॉ. राज कृष्ण प्रुथी (IAS: 2009) को सहकारी संस्थाएं रजिस्ट्रार पद से हटाकर मंडी डिवीजन में डिविजनल कमिश्नर के रूप में स्थानांतरित किया गया है।

श्री सुदेश कुमार मोक्ता (IAS: 2010) को हिमाचल प्रदेश बागवानी उत्पाद विपणन एवं प्रसंस्करण निगम (HPMC) के प्रबंध निदेशक पद पर यथावत रखा गया है, साथ ही उन्हें एच.पी. एग्रो इंडस्ट्रियल पैकेजिंग लिमिटेड, एच.पी. एग्रो इंडस्ट्रीज कॉर्पोरेशन लिमिटेड और स्पेशल सेक्रेटरी (उद्योग) का दायित्व भी सौंपा गया है।

श्री दोरजे छेरिंग नेगी (IAS: 2011) को परिवहन निदेशक से स्थानांतरित कर सहकारी संस्थाओं के रजिस्ट्रार का दायित्व सौंपा गया है।

श्री कमल कांत सरोच (IAS: 2013) अब टाउन एंड कंट्री प्लानिंग विभाग के निदेशक और हिमुर्जा के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) होंगे।

श्री नीरज कुमार (IAS: 2013) को स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग में विशेष सचिव पद पर बनाए रखते हुए उन्हें स्वास्थ्य सुरक्षा एवं विनियमन निदेशक और परिवहन निदेशक का अतिरिक्त कार्यभार भी सौंपा गया है।

डॉ. निपुण जिंदल (IAS: 2014) को डिजिटल टेक्नोलॉजीज एंड गवर्नेंस विभाग में निदेशक बनाए रखते हुए एचआरटीसी के प्रबंध निदेशक का अतिरिक्त कार्यभार भी सौंपा गया है।

श्री अरिंदम चौधरी (IAS: 2014) को एमपीपी एवं पावर, एनसीईएस एवं उद्योग विभागों में विशेष सचिव बनाए रखा गया है और उन्हें जनरल इंडस्ट्रीज कॉर्पोरेशन, HPMC, एचपी एग्रो इंडस्ट्रीज और पैकेजिंग लिमिटेड के प्रबंध निदेशक के रूप में अतिरिक्त दायित्व सौंपे गए हैं।

श्री शुभ करण सिंह (IAS: 2015) को हिमुर्जा के सीईओ पद से स्थानांतरित कर एमपीपी एवं पावर तथा एनसीईएस के विशेष सचिव पद पर तैनात किया गया है।

सुश्री गंधर्वा राठौर (IAS: 2016) को विशेष सचिव (कार्मिक) पद पर नियुक्त किया गया है। वे अभी तक प्रतीक्षारत स्थिति में थीं।

श्री शिवम प्रताप सिंह (IAS: 2017) को एचपी स्टेट रूरल लाइवलीहुड मिशन के सीईओ और युवा सेवाएं एवं खेल निदेशक पद की जिम्मेदारी दी गई है। उन्होंने यह जिम्मेदारी श्री विवेक भाटिया (IAS: 2011) से ली है।

श्री अभिषेक वर्मा (IAS: 2018) को जिला शिमला के अतिरिक्त उपायुक्त-सह-प्रोजेक्ट डायरेक्टर (DRDA) के रूप में सेवा देते हुए अब उन्हें डिजिटल टेक्नोलॉजीज एंड गवर्नेंस विभाग का निदेशक भी बनाया गया है।

श्री दिव्यांशु सिंगल (IAS: 2020) को एचपी मेडिकल सर्विसेज कॉर्पोरेशन लिमिटेड का प्रबंध निदेशक और अतिरिक्त उपायुक्त-सह-प्रोजेक्ट डायरेक्टर (DRDA), शिमला का दायित्व सौंपा गया है।

श्री जितेन्द्र संजटा (IAS) को एचपी स्टेट इलेक्ट्रिसिटी रेगुलेटरी कमीशन में सचिव और स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग में विशेष सचिव बनाया गया है। साथ ही वे स्वास्थ्य सुरक्षा एवं विनियमन के निदेशक पद की अतिरिक्त जिम्मेदारी भी संभालेंगे।

श्री हेमिस नेगी (IAS) को हिमाचल स्टेट एग्रीकल्चरल मार्केटिंग बोर्ड का प्रबंध निदेशक और प्रकृतिक खेती खुशहाल किसान योजना के परियोजना निदेशक के रूप में नियुक्त किया गया है। इसके साथ ही वे टाउन एंड कंट्री प्लानिंग विभाग के निदेशक भी होंगे।

मुख्य सचिव प्रभोध सक्सेना द्वारा हस्ताक्षरित इस अधिसूचना को तत्काल प्रभाव से लागू किया गया है और राज्य प्रशासन के सुचारू संचालन को ध्यान में रखते हुए इस पुनर्गठन को बेहद महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है। यह फेरबदल राज्य की प्रशासनिक दक्षता बढ़ाने और योजनाओं के क्रियान्वयन को गति देने की दिशा में एक ठोस पहल है।

यह एक ऑटो वेब-जनरेटेड समाचार वेब स्टोरी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here