शेरे पंजाब हेल्थ क्लब ने 79 वा  स्वतंत्रता दिवस मनाया।

0
20

                                                                 

अमृतसर, कुमार सोनी                           

कम्पनी बाग में स्थित शेरे पंजाब हेल्थ क्लब में 79 वा स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया। क्लब के प्रधान पप्पू पहलवान ने राष्ट्रीय झंडा फहराया। पप्पू पहलवान ने कहा हमें आजादी देश भक्तो की कुर्बानियों से मिली हैं। उन्होंने कहा हम सभी को देश पर कुर्बान होने वाले शहीदों को सदैव याद रख कर उनके दर्शाएं मार्ग पर चलना चाहिए। पप्पू पहलवान ने पंजाब सरकार द्वारा युद्ध नशों के विरूद्ध चलाए गए अभियान की प्रशंसा करते हुए युवाओं को आहवान किया कि वह जिम,अखाड़ों व विभिन्न खेलो को अपनाकर नशों से दूर रहें। क्लब के प्रधान पप्पू पहलवान ने कहा शेरे पंजाब हेल्थ क्लब ने कई युवाओं को जागृत करके अपने क्लब से जोड़ा हैं। इस अवसर पर अनुज वोहरा,बैडमिंटन के नैशनल खिलाड़ी राहुल सोनी, गैरी पहलवान,सोना पहलवान, राजा ओम  शुभम महाजन,अश्वनी कपूर इत्यादि उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here