सर्किल, वार्ड और बूथ स्तर की नियुक्तियों की बैठक कर दक्षिणी हलके से अकाली दल का चुनावी शंखनाद

0
9


अमृतसर , कुमार सोनी                                       शिरोमणि अकाली दल ने आगामी 2027 के विधानसभा चुनावों के लिए सरगर्मीया शुरू कर दी है।

जिले के शहरी विधान सभा हलकों में सबसे पहले दक्षिणी हलके में बैठक करके सर्किल, वार्ड व बूथ स्तर की नियुक्तियों पर चर्चा की गई।

हलका इंचार्ज व वरिष्ठ अकाली नेता नरिंदर कुमार बहल के दाना मंडी स्थित दफ्तर में हुई इस बैठक में भारी तादाद में कार्यकर्ता पहुंचे सभी ने पार्टी की मजबूती के लिए एकजुटता दिखाते हुए चुनावों में जीत दिलाने का भरोसा दिया।

बैठक में जत्थेदार स्वर्ण सिंह हरीपुरा, अमरजीत सिंह ढिल्लों, निर्मल सिंह, सुरिंदर कौर, प्रभजोत सिंह, कुलदीप सिंह, करनैल सिंह, इकबाल सिंह, बलदेव सिंह, जगतार सिंह, सुभाष मेहता, कालेशाह, गुरमीत सिंह आदि शामिल हुए।

बैठक का नेतृत्व करते हुए नरिंदर कुमार बहल ने कहा कि पार्टी हाईकमान सुखबीर बादल के आदेशानुसार जिले के सभी हलकों में इस महीने के आखिर तक नियुक्तियां मुकम्मल करके रिपोर्ट सौंपनी है। उन्होंने कहा कि जिला प्रधान के सहयोग से वह अपने हलके में आज से ही सक्रिय हो गए हैं।

बैठक में बहल ने कहा कि हाईकमान ने आदेश दिया है कि सर्किल, वार्ड और बूथ स्तर की नियुक्तियां की जाएं, जिसमें प्रधान, महासचिव, मीडिया प्रभारी आदि शामिल हैं। इसके अलावा जिला इकाई में भी प्रधान के बाद के सभी पदों को भरा जाना है। उनका कहना है कि पार्टी हरेक कार्यकर्ता व पदाधिकारी को उचित मान-सम्मान देगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here