अजनाला/अमृतसर, 11 सितम्बर ( कुमार सोनी ) पिछले कई दिनों से बाढ़ की मार झेल रहे लोगों के लिए लगातार सेवा कार्य कर रहे अंतरराष्ट्रीय स्तर की समाज सेवी संस्था व सरबत दा भला चैरिटेबल ट्रस्ट के संस्थापक डॉ. एस.पी. सिंह ओबराए द्वारा अब तक अजनाला क्षेत्र के बाढ़ पीड़ित पशुपालकों को 100 टन पशुओं का चारा वितरित किया जा चुका है। इस संबंध में जानकारी देते हुए डॉ. एस.पी. ओबराए ने बताया कि पंजाब के बहुत से ज़िले बाढ़ के कारण बेहद कठिन दौर से गुजर रहे हैं, इसलिए उनकी ओर से पंजाब के सभी बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में सेवा कार्य निरंतर जारी हैं। उन्होंने बताया कि ट्रस्ट द्वारा पहले चरण के तहत 1200 टन पशु-चारा खरीदा गया है और लंबे समय तक प्रभावित क्षेत्रों के पशुपालकों को चारे से वंचित नहीं रहने दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि इसी कड़ी में आज ट्रस्ट के पंजाब प्रधान सुखजिंदर सिंह हेर और महासचिव मनप्रीत सिंह संधू चमियारी की मौजूदगी में कस्बा चमियारी, अजनाला और रमदास के विभिन्न गांवों के प्रभावित पशुपालकों को 20 टन सूखा चारा वितरित किया गया है, जबकि अब तक अजनाला क्षेत्र में कुल 100 टन पशु-चारा बांटा जा चुका है। इस अवसर पर विभिन्न बाढ़ प्रभावित गांवों के सरपंचों, गण्यमान्य व्यक्तियों और चारा प्राप्त करने वाले किसानों ने डॉ. ओबराए का इस पहल के लिए धन्यवाद किया। इस मौके पर सलाहकार सुखदीप सिद्धू, प्रधान सिसपाल सिंह लाडी, नवजीत सिंह घई, एक्सईएन जगदेव सिंह के अलावा कस्बा चमियारी के पूर्व सरपंच जरनैल सिंह वड़ैच आदि मौजूद थे।
