डॉ.एस.पी.सिंह ओबरॉय द्वारा बाढ़ पीड़ितों की मदद जारीगाँव नंगल सोहल, गग्गड़ व पंजगराईं वाहला के निवासियों को प्रशासन के सहयोग से बाँटा गया सूखा राशन

0
23

राहुल सोनी
अजनाला/अमृतसर : पिछले कई दिनों से बाढ़ की मार झेल रहे लोगों की जरूरतों को पूरा करने के लिए लगातार सेवा कार्य निभा रहे ज़रूरतमंदों के मसीहा के रूप में जाने जाने वाले सरबत दा भला चैरिटेबल ट्रस्ट के संस्थापक डॉ. एस.पी. सिंह ओबरॉय द्वारा आज जिला प्रशासन के सहयोग से अजनाला हल्के के बाढ़ प्रभावित तीन गाँवों में करीब 30 क्विंटल सूखा राशन अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर अमनदीप कौर और एस.डी.एम. अजनाला रविंदर सिंह अरोड़ा की मौजूदगी में वितरित किया गया।
इस संबंध में बातचीत करते हुए अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर अमनदीप कौर व एस.डी.एम. अजनाला रविंदर सिंह अरोड़ा ने बताया कि अजनाला क्षेत्र के बहुत सारे गाँव इस समय बाढ़ के कारण कठिन दौर से गुजर रहे हैं। इस दौरान बहुत सारी समाज सेवी, धार्मिक एवं सामाजिक संस्थाएँ प्रशासन को बड़ा सहयोग दे रही हैं। उन्होंने बताया कि आज बाढ़ प्रभावित गाँव नंगल सोहल, गग्गड़ और पंजगराईं वाहला के निवासियों को सरबत दा भला चैरिटेबल ट्रस्ट के मैनेजिंग ट्रस्टी डॉ. एस.पी. सिंह ओबरॉय के बड़े सहयोग से सूखा राशन बाँटा गया है। इस प्रयास के लिए उन्होंने डॉ. ओबरॉय का विशेष धन्यवाद करते हुए कहा कि उनके द्वारा बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए किए जा रहे समूचे सेवा कार्य सराहनीय हैं। उल्लेखनीय है कि इस मौके पर बाबा जगजीत सिंह जी बडू साहिब वालों की ओर से भी बाढ़ पीड़ितों को गद्दे और अन्य जरूरी सामान वितरित किया गया। ट्रस्ट के पंजाब प्रधान सुखजिंदर सिंह हैर, जिला जनरल सचिव मनप्रीत संधू, खज़ांची नवजीत घई ने बताया कि ट्रस्ट द्वारा जिला प्रशासन के माध्यम से आज बाढ़ प्रभावित सीमावर्ती गाँवों के परिवारों को सूखे राशन की किटें बाँटी गई हैं। उन्होंने बताया कि ट्रस्ट की ओर से सूखे राशन के अलावा पशुओं का चारा, दवाइयाँ, फॉगिंग मशीनें, मच्छरदानियाँ और तिरपाल आदि सामान भी दिया जा रहा है। इस मौके पर तहसीलदार अजनाला अमिताभ तिवाड़ी, तहसीलदार आशीषपाल सिंगला समेत अन्य अधिकारी एवं इलाका निवासी मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here