अमृतसर राहुल सोनी:समाज सेवी संस्था मानवाधिकार वेलफेयर पंजाब रजिस्टर की ओर से अध्यक्ष कमल पहलवान के नेतृत्व में बॉर्डर एरिया के गांवों में जाकर बाढ़ पीड़ित परिवारों में राहत सामग्री वितरित की गई। इस दौरान स्कूली बच्चों को समान वितरण किया गया, जिसमें दवाइयां, पैरों में डालने की चप्पलें, पीने के पानी की बोतलें, बच्चों के दूध की बोतलें और खाद्य सामग्री शामिल थी।
कमल पहलवान ने बताया कि जो दवाइयां बच गईं, उन्हें सिविल सर्जन की टीम को भेंट कर दी गई। उन्होंने कहा कि उनकी संस्था की ओर से बाढ़ पीड़ितों के लिए आगे भी सेवा जारी रहेगी। इस अवसर पर संस्था के सदस्यों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए अपना योगदान दिया [1].
