अमृतसर,राहुल सोनी
नगर निगम आयुक्त बिक्रमजीत सिंह शेरगिल के निर्देशानुसार आज शहर में अवैध कॉलोनियों के विरुद्ध एक विशेष प्रवर्तन अभियान चलाया गया। एम.टी.पी. नरेंद्र शर्मा की निगरानी में नगर टाउन प्लानिंग विंग ने दो अवैध कॉलोनियों कंवर एवेन्यू अंदर, सुल्तानविंड लिंक रोड व भाई मंझ साहिब रोड सुल्तानविंड के पीछे वाले फ्लैट्स के पीछे की अवैध कालोनी को सफलतापूर्वक ध्वस किया। इस कार्रवाई को ए.टी.पी. अंगद सिंह, बिल्डिंग इंस्पेक्टर नवजोत कौर, विकास गौतम ,पुलिस टीम व निगम के ध्वस्तीकरण स्टाफ के सहयोग से अंजाम दिया गया। एमटीपी नरेंद्र शर्मा ने दोहराया है कि अवैध निर्माणों और अनधिकृत कॉलोनियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।
Home हिंदी समाचार - देश, प्रदेश नगर निगम ने अवैध कॉलोनियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई कर दो कॉलोनियाँ...




