श्री हरिमंदिर साहब के पवित्र सरोवर में कुल्ला करने वाला मुस्लिम युवक, तीन दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा गया ।
गाजियाबाद से हुई गिरफ्तारी

कुमार सोनी :अमृतसर             

श्री हरिमंदिर साहिब के पवित्र सरोवर में कुल्ला कर सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो विवाद का कारण बना हुआ था। बुधवार को अमृतसर की अदालत में दिल्ली/गाजियाबाद निवासी सुब्हान रंगरीज को पेश किया गया। अदालत ने आरोपी को तीन दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया। पुलिस ने बताया कि आरोपी को गाजियाबाद से अमृतसर लाया गया।
पुलिस के अनुसार, रंगरीज 13 जनवरी को हरमंदिर साहिब पहुंचे और वहां बैठकर कुल्ला किया तथा वहीं थूक दिया। इस घटना को उसके साथी ने रिकॉर्ड किया, जो बाद में सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। वीडियो वायरल होते ही धार्मिक संगठनों और स्थानीय लोगों में गहरा आक्रोश फैल गया।
घटना के बाद शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी  ने तुरंत पुलिस से शिकायत दर्ज कराई। शिकायत में कहा गया कि यह कृत्य सच्चखंड श्री हरिमंदिर साहिब की पवित्रता का उल्लंघन है और आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। एसजीपीसी ने यह भी कहा कि युवक की मंशा श्रद्धा से प्रेरित नहीं थी और सोशल मीडिया पर माफी स्वीकार्य नहीं मानी जा सकती।
पुलिस ने बताया कि रंगरीज अपने भाई के मेडिकल स्टोर पर काम करता है और 24 जनवरी को गाजियाबाद में निहंगों व स्थानीय लोगों द्वारा पकड़कर पुलिस के हवाले किया गया। अब तीन दिन के पुलिस रिमांड में आरोपी से पूछताछ जारी है ताकि घटना की मंशा और वायरल वीडियो के पीछे की पूरी सच्चाई सामने आ सके।