• April 16, 2024

औजला के रेलवे स्टेशन पहुंचने पर स्वागत में उमड़ा जन सैलाब

औजला के रेलवे स्टेशन पहुंचने पर स्वागत में उमड़ा जन सैलाब

औजला के रेलवे स्टेशन पहुंचने पर स्वागत में उमड़ा जन सैलाब।

कांग्रेस के सीनियर नेताओं, कार्यकर्ता और शहर वासियों ने बरसाए फूल।

अमृतसर,( राहुल सोनी ) अमृतसर से कांग्रेस के लोकसभा प्रत्याशी गुरजीत सिंह औजला का ट्रेन द्वारा दिल्ली से अमृतसर पहुंचने पर मंगलवार को गर्मजोशी से स्वागत किया गया। रेलवे स्टेशन पर सैंकड़ों की संख्या में समर्थक पहुंचें और उन्होंने फूलों व पटाखों से उनका स्वागत किया। गुरजीत सिंह औजला ने अमृतसर पहुंचते ही गाड़ी से उतर कर पहले रेलवे स्टेशन पर लगे श्री दरबार साहिब के मॉडल के आगे नतमस्तक हुए। उसके बाद बाहर आकर उन्होंने अपनी मां श्रीमति जागीर कौर का आशीर्वाद लिया । उनके दिए प्रसाद और जल को छका और फिर गाड़ी के सनरूफ से बाहर आकर सबका धन्यवाद किया। इस दौरान उनके बेटे बाबर औजला और भाई सुख औजला भी साथ रहे। सांसद गुरजीत सिंह औजला के पहुंचने पर कांग्रेसी सीनियर नेताओं, समर्थकों और लोगों ने अमृतसर रेलवे स्टेशन पर ढोल और फूल पटाखों से स्वागत किया। अंदर उन्हें फूल मालाएं पहनाएं गईं तो बाहर समर्थकों ने पटाखे चलाए और जोरदार समर्थन दिया।
कांग्रेस के दो बार एमपी रह चुके गुरजीत सिंह औजला ने तीसरी बार भी लोकसभा चुनावों के लिए मिली टिकट को गुरु नगरी के लोगों ओर पवित्र सरोवरों को समर्पित किया। उन्होंने कहा कि लोग इस बार भी उन पर विश्वास बनाए रखें तो ओर भी ज्यादा काम होंगे। वो अपने शहर के लिए हमेशा मौजूद हैं और लोगों के सुख दुख में साथ खड़े रहेंगे।
रेलवे स्टेशन पर उमड़े हजूम का धन्यवाद करते हुए गुरजीत सिंह औजला ने कहा कि तीसरी बार भी जीत दर्ज की जायेगी। इंडिया एलायंस के साथ सरकार बनाई जाएगी और देश के संविधान को बचाया जाएगा। उन्होंने कहा उनके समर्थक और अमृतसर के लोग उनके साथ हैं और उन्हें पूरा विश्वास है कि यह समर्थक और लोग उन्हें जीत का सेहरा बंधवाएंगे। उन्होंने टिकट लेकर हैट्रिक बनाई है तो अब जीत की भी हैट्रिक बनेगी। रेलवे स्टेशन पर पहुंचे समर्थक गुरजीत सिंह औजला के दफ्तर तक साथ गए। यह स्वागत समारोह रोड शो में तबदील हो गया। औजला ने केवल कांग्रेसी वर्कर्स का ही नहीं बल्कि लोगों का भी धन्यवाद करते हुए अपने दफ्तर पहुंचे।
इस अवसर पर पंजाब के पूर्व कैबिनेट मंत्री डॉक्टर राज कुमार वेरका, पूर्व पार्षद विकास सोनी, पूर्व इंप्रूवमेंट ट्रस्ट चेयरमैन दिनेश बस्सी, जिला प्लानिंग बोर्ड के पूर्व चेयरमैन राजकवल प्रितपाल सिंह लकी, पूर्व एमएलए सुनील दत्त्ती, पूर्व पार्षद सोनू दत्ती, इंप्रूवमेंट ट्रस्ट के पूर्व चेयरमैन जुगल किशोर शर्मा, सोनू जंडियाला, सुखविंदर रंधावा, संजीव अरोड़ा, सहित भारी संख्या में समर्थक मौजूद थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *