अमृतसर प्रेस क्लब के चुनाव में राजेश गिल अध्यक्ष चुने गए

अमृतसर प्रेस क्लब के चुनाव में राजेश गिल अध्यक्ष चुने गए

अमृतसर प्रेस क्लब के चुनाव में राजेश गिल अध्यक्ष चुने गए।

अमृतसर, ( राहुल सोनी )

प्रेस क्लब आफ अमृतसर के हुए चुनाव में राजेश गिल पुनर अध्यक्ष चुने गए। स. जसवंत सिंह जस्स वरिष्ठ उपाध्यक्ष,विपन राणा कनिष्ठ उपाध्यक्ष,मनिंदर सिंह मोंगा महासचिव,सतीश शर्मा सचिव, राजीव शर्मा संयुक्त सचिव व कमल पहलवान वित सचिव चुने गए। क्लब के हुए 7 पदाधिकारियों के चुनाव में राजेश गिल ग्रुप के 6 व जसबीर सिंह पट्टी गुट को मात्र एक संयुक्त सचिव के पद पर जीत हासिल हुई। क्लब के अध्यक्ष राजेश गिल ने संयुक्त सचिव पद पर पराजित हुए रमन शर्मा को आनरेरी सचिव पद पर नियुक्त किया है। गिल गुट के नव निर्वाचित पदाधिकारी राजेश गिल के नेतृत्व में सोमवार को श्री दरबार साहब में नतमस्तक होने गए। शिरोमणि कमेटी के सूचना केंद्र में राजेश गिल व उनकी टीम को सम्मानित किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *