• January 24, 2025

भाजपा पार्षद आप में शामिल

भाजपा पार्षद आप में शामिल

अमृतसर ( कुमार सोनी ) : वार्ड नंबर 35 से भाजपा पार्षद श्रीमति अमनदीप कौर मान अपने साथियों सहित आम आदमी पार्टी में शामिल हो गई। भाजपा पार्षद को पंजाब के केबिनेट मंत्री कुलदीप धालीवाल ने सिरोपा डाल कर आप में शामिल किया। इस अवसर पर पूर्व मेयर करमजीत सिंह रिंटू,पार्षद प्रियंका शर्मा,रितेश शर्मा इत्यादि उपस्थित थे

भाजपा पार्षद के आप में शामिल होने से आप की स्थिति मजबूत हो गई हैं। भाजपा पार्षद के आप में आने से आप के पार्षदों की संख्या 39 हो गई हैं । आप पार्टी अपना मेयर बनाने के लिए हर हथकंडा अपना कर कांग्रेस,भाजपा,अकाली पार्षदों में सेंधमारी में प्रयासरत हैं। गत दिवस कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं ने भी पुलिस कमिश्नर से मिलकर उनके पांच छह पार्षदों के घरों में पुलिस द्वारा अकारण छापेमारी करके उन्हें डराने, धमकाने व परेशान करने की शिकायत की थी।

वर्तमान समय में कांग्रेस के 41 ,आप के 39 भाजपा के 7 शिरोमणि अकाली दल के पास 4 पार्षद हैं। मेयर बनाने के लिए 47 पार्षद चाहिए। कांग्रेस व आप दोनों पार्टियां अपना मेयर बनाने के लिए जोड़ तोड़ की राजनीति में जुटी हुई हैं। कांग्रेस को अपना मेयर बनाने के लिए 6 व आप को 8 पार्षदों की आवश्यकता है। अगर भाजपा व अकाली पार्षद मेयर के मतदान के समय अनुपस्थित रहते हैं तो कांग्रेस का मेयर बनने का रास्ता साफ हो जाएगा। अगर कांग्रेस पार्टी के कुछ पार्षद क्रास वोटिंग करते हैं तो आम आदमी पार्टी अपना मेयर बनाने में कामयाब हो जाएगी।

कांग्रेस व आप दोनों पार्टियां नगर निगम पर कब्जा कर अपना मेयर बनाने के लिए हर हथकंडा अपना कर जोड़ तोड़ तोड़ की राजनीति में जुटी हुई हैं। गुरुनगरी का मेयर कौन होगा अब भाजपा व अकाली पार्षद तह करेंगे । मेयर बनाने की बेलेंस पावर अकाली भाजपा पार्षदों के हाथ में आ गई है। अब अकाली दल व भाजपा के प्रत्याशी तह करेंगे कि वह कांग्रेस व आप पार्टी में से किस पार्टी का मेयर बनाने में अहम भूमिका निभाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *