- November 17, 2024
लाला लाजपत राय जी के बलिदान दिवस पर बच्चों में वितरित की कापी व किताबें
अमृतसर, 17 नवम्बर ( राहुल सोनी ) स्वतंत्रता सेनानी लाला लाजपत राय जी के शहीदी दिवस पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व इम्प्रूवमेंट ट्रस्ट के पूर्व चेयरमैन दिनेश बस्सी ने श्रद्धांजलि अर्पित की। दिनेश बस्सी ने इस दिन को समर्पित करते हुए बच्चों में किताबें व कापियां बांटी। ब्लाक कांग्रेस कमेटी वेरका के प्रधान नवदीप हुंदल की अध्यक्षता में आयोजित समारोह में दिनेश बस्सी मुख्य अथिति के रूप में पहुंचे। दिनेश बस्सी ने पार्टी नेताओं व इलाका निवासियों के साथ लाला जी की प्रतिमा पर पुष्प चढ़ाकर श्रद्धांजलि अर्पित की । इस मौके पर देश भक्ति के गानों पर बच्चों के मुकाबले भी करवाए गए व बच्चों में इनाम भी वितरित किए गए। दिनेश बस्सी ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि देश को अंग्रेजों की गुलामी से आजाद करवाने के लिए लाला जी ने अपने प्राणों की आहूति देकर स्वतंत्रता संग्राम की लड़ाई में अपना अहम योगदान डाला । वहीं समाज सेवी के तौर पर भी फैली कुरीतियों के खिलाफ आवाज बुलंद करके समाज को एक नई दिशा दी । उन्होंने विदेशी वस्तुओं का बहिष्कार करते हुए सभी देशवासियों को स्वदेशी अपनाने के लिए प्रेरित कर इसकी बकायदा लोक लहर खड़ी की। उन्होंने कहा कि जलियांवाला बाग में अंग्रेजी सरकार ने नरसंहार किया तो लाला जी मुंबई पहुंचे और महात्मा गांधी के साथ मिलकर असहयोग आंदोलन में हिस्सा लिया। साइमन कमिशन का विरोध करते समय पुलिस के लाठीचार्ज में बुरी तरह घायल लाला जी 17 नवंबर 1928 को शहीद हो गए। उन्होंने विद्यार्थियों से अपील की कि वह लाला जी के बताए मार्ग पर चलकर अपने देश की तरक्की में अपना अहम योगदान डालें ताकि लाला जी के उज्जवल भारत के सपनों को साकार किया जा सके। इस अवसर पर बलविंदर शर्मा, चरणजीत कुमार, बब्बा मिस्त्री, रमेश भगत, दर्शना कुमारी, हिरा सिंह, विक्की वेरका, गगन वेरका इत्यादि उपस्थित थे।