• January 14, 2025

माता चिंतपूर्णी मंदिर में सुगम दर्शन शुल्क में बदलाव, श्रद्धालुओं के लिए नई व्यवस्था लागू

माता चिंतपूर्णी मंदिर में सुगम दर्शन शुल्क में बदलाव, श्रद्धालुओं के लिए नई व्यवस्था लागू

माता चिंतपूर्णी मंदिर में अब सुगम दर्शन की व्यवस्था में बदलाव किया गया है, जो मकर संक्रांति से लागू हो गया है। मंदिर ट्रस्ट ने श्रद्धालुओं के लिए लिफ्ट द्वारा दर्शन करने की नई व्यवस्था शुरू की है, जिसके तहत प्रत्येक व्यक्ति को 300 रुपए का शुल्क देना होगा।

पहले, यदि 5 व्यक्ति एक समूह में दर्शन करने आते थे तो उन्हें 1100 रुपए का शुल्क देना पड़ता था। इस व्यवस्था में या तो श्रद्धालुओं को पांच सदस्य पूरे करने होते थे, या फिर एक या दो व्यक्तियों को भी 1100 रुपए का शुल्क अदा करना पड़ता था। अब एक व्यक्ति 300 रुपए की राशि अदा करके सीधे सुगम दर्शन के लिए जा सकता है। मंदिर ट्रस्ट ने पहले ही इस व्यवस्था को लागू करने का निर्णय लिया था, लेकिन अब इसकी अधिसूचना जारी कर इसे आधिकारिक रूप से मंगलवार से लागू कर दिया गया है।

नई व्यवस्था के तहत रविवार, मकर संक्रांति, नवरात्र मेला और नववर्ष के मौके पर आयोजित विशेष मेलों के दिनों में सुगम दर्शन पर्ची की दर 500 रुपए प्रति व्यक्ति होगी। वहीं, बुजुर्गों और दिव्यांगों के लिए यह पर्ची 100 रुपए की दर से उपलब्ध होगी। मंदिर अधिकारी अजय मंडियाल ने बताया कि मंदिर आयुक्त के आदेशों के बाद इस नई व्यवस्था को लागू किया गया है। सामान्य दिनों में श्रद्धालुओं को सुगम दर्शन के लिए 300 रुपए का शुल्क देना होगा, जबकि विशेष पर्वों और मेलों के दौरान यह शुल्क 500 रुपए तक बढ़ जाएगा।

यह नया शुल्क संरचना भक्तों के लिए एक स्पष्ट और सुलभ व्यवस्था का हिस्सा है, जिससे दर्शन की प्रक्रिया और भी सरल और सुविधाजनक हो जाएगी।

#ChintpurniTemple #NewDarsanSystem

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *