- November 18, 2024
राहुल गांधी श्री स्वर्ण मंदिर में माथा टेकने के लिए पहुंचे
अमृतसर, 18 नवम्बर ( राहुल सोनी )
कांग्रेस पार्टी के नेता राहुल गांधी रविवार को श्री गोल्डन टेंपल माथा टेकने के लिए पहुंचे। इस दौरान राहुल गांधी के एयरपोर्ट पहुंचने पर उनके स्वागत के लिए समूची लीडरशिप पहुंची। सांसद गुरजीत सिंह औजला, पंजाब के पूर्व उप मुख्यमंत्री ओम प्रकाश सोनी, पूर्व कैबिनेट मंत्री डा.राज कुमार वेरका, जिला प्रधान अश्वनी पप्पू, पूर्व विधायक सुनील दती, इंप्रूवमेंट ट्रस्ट के पूर्व चेयरमैन दिनेश बस्सी, पूर्व पार्षद कंवलजीत सिंह लक्की सहित समूची लीडरशिप ने उनका एयरपोर्ट पर स्वागत किया। गौरतलब है राहुल गांधी इससे पहले गत लोकसभा चुनावों के दौरान सांसद गुरजीत सिंह औजला के हक में रैली करने के लिए पहुंचे थे। इससे पहले वह 2023 अक्टूबर में श्री गोल्डन टेंपल नतमस्तक होने आए थे ।
#RahulGandhi #GoldenTempleVisit #CongressIndia #Amritsar #PunjabPolitics #RahulInGoldenTemple #RespectAndPrayers #PoliticalUpdates #IndianPolitics