बजुर्ग दंपति को बंधक बनाकर तीन करोड़ की लूट

बजुर्ग दंपति को बंधक बनाकर तीन करोड़ की लूट

बजुर्ग दंपति को बंधक बनाकर तीन करोड़ की लूट।

अमृतसर, ( कुमार सोनी )

स्थानीय पाश क्षेत्र महिंद्रा कॉलोनी में नकाबपोश चार लुटेरों ने एक दंपति को घर में बंधक बनाकर पिस्तौल की नोक पर तीन करोड़ रुपए की लूट का समाचार मिला है । पीड़ित आढ़त का काम करने वाले व्यापारी जिया लाल बहल ने बताया बुधवार की सुबह लगभग 4:30 बजे उनकी धर्मपत्नी ने घर का दरवाजा खोला तो पहले से ही उनके घर की दीवार फांदकर बैठे चार लुटेरे पिस्तौल की नोक पर जब्री घर में घुस आए।

लुटेरों ने उनके व उनकी धर्मपत्नी के साथ मारपीट करके उन्हें रस्सियों से बांध दिया। लुटेरे घर में पड़ा लगभग एक करोड़ रुपए नगद, लगभग तीन किलो सोना,उनकी एक लाइसेंसी रिवाल्वर व एक एकटीवा लेकर फरार हो गए। पीड़ित दंपति ने बताया उनका बेटा व उसका परिवार शहर से बाहर घूमने गए हुए थे। घर में दोनों पति पत्नी मौजूद थे।

मौके पर पुलिस ने पहुंच कर आसपास के सभी सीसीटीवी कैमरे खंगाल कर मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस कमिश्नर स रंजीत सिंह ने कहा कि पुलिस सारे मामले की जांच कर रही है । पुलिस जल्द लुटेरों को पकड़ने में सफल होगी। क्षेत्र के लोगों में भय का माहौल है। अमृतसर में दिनोदिन कानून व्यवस्था की स्थिति दयनीय होती जा रही है। असमाजिक तत्व दनदना रहे हैं। लोग अपने आप को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *