• November 21, 2024

55 सालों में पहली बार बिना वीसी के गुरु नानक देव विश्विद्यालय – सांसद औजला

55 सालों में पहली बार बिना वीसी के गुरु नानक देव विश्विद्यालय – सांसद औजला

जल्द से जल्द अपाइंट किए जाएं नए वीसी
अमृतसर,21नवम्बर ( राहुल सोनी ) सांसद गुरजीत सिंह औजला ने पंजाब सरकार पर सीधा कटाक्ष करते हुए कहा कि श्री गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी के इतिहास में पहली बार हुआ है कि बिना वाइस चांसलर के ही चल रही है। उन्होंने कहा कि 55 साल में यह पहली बार हुआ है और यह आम आदमी पार्टी की सरकार में ही संभव हो पाया है। उन्होंने कहा गुरु नानक देव युनिवर्सिटी के वाइस चांसलर डा.जसपाल सिंह संधू की टर्म 16 नवंबर 2024 को खत्म हो गई थी। उन्हें 2017 में कैप्टन अमरिंदर सिंह की ओर से अपाइंट किया गया था। उसके बाद 2020 में उनकी टर्म को तीन साल के लिए बढ़ा दिया गया। फिर छह महीने पहले पूर्व राज्यपाल बनवारी लाल पुरोहित ने उन्हें 6 महीने की एक्सटेंशन दी थी। उसके बाद उनकी टर्म को खत्म हुए पांच दिन बीत गए हैं लेकिन अभी तक नए वीसी को अपाइंट नहीं किया गया है।
सांसद औजला ने कहा कि पंजाब सरकार शिक्षा के स्तर को उच्च करने के दावे तो करती है लेकिन हकीकत से कोसों दूर है। पंजाब सरकार ने उन फैसलों में भी देरी की है जो कि पहल के आधार पर होने चाहिए। इससे यही पता चलता है कि सरकार किसी भी मुद्दे पर गंभीर नहीं है और शिक्षा को भी सिर्फ अपने मतलब के लिए प्रयोग कर रही है। सांसद गुरजीत सिंह औजला ने कहा कि सरकार अगर वाकई में लोगों के भले के लिए काम करना चाहती है तो फिर ऐसे मसलों पर समय से पहले फैसले लें। युनिवर्सिटी का वाइस चांसलर बेहद महत्वपूर्ण पद है जिसका खाली रहना शिक्षा के लिए नुक्सानदेह है। इसीलिए उनकी मांग है कि पंजाब सरकार गैर जरुरी मुद्दों को छोड़कर पंजाब के जरुरी मुद्दों पर ध्यान दे और जल्द से जल्द वाइस चांसलर नियुक्त करे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *