- January 17, 2025
रामपुर एचपीएस ने बीपीएल परिवार की महिलाओं को स्वास्थ्य अनुरक्षण और आर्थिक सहायता प्रदान की

रामपुर, हिमाचल प्रदेश: एसजेवीएन की रामपुर जलविद्युत परियोजना (एचपीएस) ने अपनी सीएसआर नीति के तहत परियोजना प्रभावित क्षेत्रों की बीपीएल परिवार की महिलाओं के विकास और उनके स्वास्थ्य अनुरक्षण को प्राथमिकता देते हुए विभिन्न योजनाओं और कार्यक्रमों का संचालन किया है। “एसजेवीएन रजत जयंती महिला एवं बाल विकास योजना” के अंतर्गत गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले परिवारों की महिलाओं और उनके शिशुओं के लिए प्रसव पूर्व और प्रसव उपरांत स्वास्थ्य देखभाल के लिए वित्तीय सहायता उपलब्ध कराई जा रही है।
इस पहल के अंतर्गत परियोजना प्रमुख ई. विकास मारवाह ने बायल स्थित सम्मेलन कक्ष में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान ब्रो, पोशना, बाहवा, गडेज, जगातखाना, कुशवा और दत्तनगर पंचायतों के गांवों से आई बीपीएल परिवारों की महिलाओं को पूरक पोषण सामग्री के रूप में सूखे मेवों का गिफ्ट पैक प्रदान किया। इसके अतिरिक्त, प्रत्येक लाभार्थी महिला के बैंक खाते में ₹10,000 की राशि ऑनलाइन जमा की गई।
परियोजना प्रमुख ने इस अवसर पर कहा कि रामपुर एचपीएस द्वारा स्वास्थ्य अनुरक्षण को लेकर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। बायल में स्थापित परियोजना अस्पताल के माध्यम से स्थानीय समुदाय को एक्स-रे, फिजियोथेरेपी और डेंटल क्लिनिक जैसी नि:शुल्क स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं। इसके अलावा, हेल्प इंडिया के सहयोग से मोबाइल चिकित्सा वैन के जरिये लोगों को घर-घर नि:शुल्क स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान की जा रही हैं।
एसजेवीएन के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक श्री राज कुमार चौधरी और एसजेवीएन फाउंडेशन के अध्यक्ष एवं निदेशक (कार्मिक) श्री अजय शर्मा के मार्गदर्शन में इस योजना को प्रभावी तरीके से लागू किया जा रहा है। इसका उद्देश्य महिलाओं और उनके शिशुओं को जीवन के महत्वपूर्ण पड़ाव पर स्वास्थ्य सेवाओं के माध्यम से सुरक्षित भविष्य प्रदान करना है।
अब तक इस योजना से 131 महिलाओं को लाभ प्राप्त हो चुका है। इस कार्यक्रम में रामपुर एचपीएस के सभी विभागाध्यक्ष और सीएसआर विभाग के प्रतिनिधि भी उपस्थित रहे, जिन्होंने इस पहल की सराहना की और इसे समाज के उत्थान के लिए एक प्रभावी कदम बताया।
एसजेवीएन की इस अनूठी पहल ने क्षेत्रीय महिलाओं के जीवन में सकारात्मक बदलाव लाने और उनके स्वास्थ्य व कल्याण को सुनिश्चित करने की दिशा में एक नया मानक स्थापित किया है।
#HealthSupport #CSRInitiative #SJVN #WomenEmpowerment #CommunityWelfare