• November 27, 2024

कांग्रेस ने लगाया हिमाचल को “ऑन सेल” का बोर्ड: जयराम ठाकुर का तीखा हमला

कांग्रेस ने लगाया हिमाचल को “ऑन सेल” का बोर्ड: जयराम ठाकुर का तीखा हमला

शिमला: नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस सरकार पर तीखा हमला बोलते हुए आरोप लगाया कि सुक्खू सरकार ने राज्य को “हिमाचल ऑन सेल” के रूप में बदल दिया है। शिमला में आयोजित एक प्रेस वार्ता के दौरान जयराम ठाकुर ने कहा कि सुक्खू सरकार अपने दो साल के कार्यकाल में पूरी तरह विफल रही है और प्रदेश को 20 साल पीछे धकेल दिया है। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार और संगठन में कोई तालमेल नहीं है, और मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू अपनी नाकामियों का जश्न मनाने वाले पहले मुख्यमंत्री बन गए हैं।

जयराम ठाकुर ने कहा कि सुक्खू सरकार के दो साल पूरे होने के बावजूद उनकी उपलब्धियां नगण्य हैं। उन्होंने कुछ प्रमुख विफलताओं को गिनाया, जैसे:

  • राज्यसभा सीट का बहुमत के बावजूद हारना।
  • लोकसभा और उपचुनाव में मुख्यमंत्री और अन्य मंत्रियों का अपने क्षेत्रों में हार जाना।
  • गारंटी योजनाओं पर अमल करने में असफल होना, जैसे महिलाओं को ₹1500 की मदद और मुफ्त बिजली का वादा।
  • रोजगार देने के बजाय डेढ़ लाख पद खत्म करना।
  • गोबर-दूध से लेकर स्टार्टअप फंड तक किसी भी योजना पर कार्य नहीं करना।

ठाकुर ने सरकार को “फैसले पलटने वाली सरकार” करार देते हुए ऐसे दस फैसलों का जिक्र किया जिन्हें सरकार ने पहले लागू किया और फिर वापस ले लिया। इनमें शौचालय टैक्स, लगेज टैक्स, वन मित्र इंटरव्यू और गेस्ट टीचर पॉलिसी शामिल हैं। जयराम ठाकुर ने कहा कि यह सरकार भ्रष्टाचार और अराजकता का प्रतीक बन चुकी है। उन्होंने पर्यटन विभाग के 18 होटलों को बंद करने और उन्हें बेचने की साजिश का भी आरोप लगाया। ठाकुर ने हिमाचल भवन को गिरवी रखने, खनन गतिविधियों को संरक्षण देने और ईडी में गिरफ्तारियों पर सरकार की चुप्पी पर भी सवाल उठाए।

जयराम ठाकुर ने कहा कि सुक्खू सरकार की प्राथमिकता विकास नहीं, बल्कि “होली लॉज मुक्त कांग्रेस” बनाना है। उन्होंने उपमुख्यमंत्री और मंत्रियों को मजबूर बताते हुए कहा कि यह सरकार दो कदम आगे बढ़ती है और चार कदम पीछे हट जाती है।

उन्होंने कहा कि सुक्खू सरकार ने ₹90,000 करोड़ के कर्ज का आंकड़ा पार कर लिया है। प्रदेश में समय पर पेंशन और वेतन नहीं मिल रहे हैं, जिससे आम जनता परेशान है।

जयराम ठाकुर ने अंत में कहा कि जनता इस सरकार की नाकामियों को समझ चुकी है और आने वाले समय में इसका जवाब जरूर देगी।

#HimachalPolitics #CongressVsBJP #JairamThakur #SukhvinderSukhu #HimachalOnSale #PoliticalDebate #HimachalPradesh #GovernmentCriticism #CorruptionAllegations #DevelopmentConcerns

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *