• March 4, 2024

हमीरपुर में मासिक धर्म स्वच्छता और महिला योजनाओं पर जागरूकता शिविर

हमीरपुर में मासिक धर्म स्वच्छता और महिला योजनाओं पर जागरूकता शिविर

हमीरपुर में मासिक धर्म स्वच्छता और महिला योजनाओं पर जागरूकता शिविर

हमीरपुर, 04 मार्च: महिला एवं बाल विकास विभाग और डिस्ट्रिक्ट हब फॉर इंपॉवरमेंट ऑफ विमेन (डीएचईडब्ल्यू) ने मिलकर ‘वो दिन’ योजना के तहत आईटीआई हमीरपुर में एक ज़िला स्तरीय जागरूकता शिविर का आयोजन किया।

शिविर में जिला कार्यक्रम अधिकारी अनिल कुमार, संस्थान के प्रधानाचार्य सुभाष शर्मा, अन्य अधिकारी, कर्मचारी और प्रशिक्षु उपस्थित रहीं। मुख्य वक्ता एवं स्वास्थ्य विभाग के पूर्व जन शिक्षा एवं सूचना अधिकारी सतीश शुक्ला ने मासिक धर्म स्वच्छता और महिलाओं से संबंधित योजनाओं पर महत्वपूर्ण जानकारी दी।

मासिक धर्म स्वच्छता पर ज़ोर:

शुक्ला ने बताया कि मासिक धर्म के दौरान किशोरियों एवं महिलाओं को स्वच्छता पर खास ध्यान देने की ज़रूरत है। उन्होंने कहा कि हमारे समाज में मासिक धर्म को लेकर कई भ्रांतियां हैं, जिसके कारण कई महिलाएं बीमारियों का शिकार हो जाती हैं। उन्होंने मासिक धर्म के दौरान व्यक्तिगत स्वच्छता की कमी से होने वाली बीमारियों और महिलाओं की मृत्यु के बारे में भी जानकारी दी।

महिला सशक्तिकरण:

शुक्ला ने बताया कि महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए डीएचईडब्ल्यू की स्थापना की गई है, जहां महिलाओं एवं बच्चों से संबंधित सभी योजनाओं की जानकारी उपलब्ध रहती है। उन्होंने बताया कि ज़िला में वन स्टॉप सेंटर भी स्थापित किया गया है, जहां पीड़ित महिलाओं को 5 दिन का अस्थायी आश्रय एवं मुफ्त कानूनी, चिकित्सा सहायता एवं परामर्श उपलब्ध करवाए जाते हैं।

जिला कार्यक्रम अधिकारी का संदेश:

जिला कार्यक्रम अधिकारी अनिल कुमार ने कहा कि मासिक धर्म एक सामान्य शारीरिक प्रक्रिया है, जिस पर खुलकर बात करना जरूरी है। उन्होंने कहा कि किशोरिओं एवं महिलाओं को इससे जुड़ी किसी भी तरह की बीमारी से बचाने के लिए जागरूकता फैलानी ज़रूरी है।

कार्यक्रम की विशेषताएं:

  • लघु नाटक प्रस्तुति
  • भाषण प्रतियोगिता
  • नारा लेखन प्रतियोगिता
  • चित्रकला प्रतियोगिता
  • पुरस्कार वितरण

यह जागरूकता शिविर मासिक धर्म स्वच्छता और महिलाओं से संबंधित योजनाओं के बारे में जागरूकता फैलाने में सफल रहा।

#हमीरपुर #मासिकधर्म #स्वच्छता #महिलायोजनाएं #जागरूकताशिविर #HimachalPradesh #AwarenessCamp #MenstrualHygiene #WomenEmpowerment #Hamirpur

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *