- November 12, 2024
भारतीय व्यापार मंडल पंजाब की व्यापारियों से बैठक आयेाजित।
अमृतसर, नवम्बर ( राहुल सोनी )
भारतीय व्यापार मंडल पंजाब की ओर से शहर में आ रही व्यापारियों की मुश्किलों को हल करवाने के लिए एक अहम बैठक अध्यक्ष राजीव अनेजा की अध्यक्षता में एडवोकेट खैरा गूंद के कार्यालय में हुई ।
बैठक में शहर के भीतर बढ़ रही ट्रैफ़िक,गंदगी,जगह जगह पर व्यापारियों की दुकानो और कार्यालय के आगे लग रहे कुढ़े के ढेरों के कारण व्यापारियों को आ रही मुश्किलो पर विचार विमर्श किया गया। बैठक में अमृतसर व्यापार मंडल के प्रधान राजीव दुग़ल विशेष तौर पर उपस्थित हुए । पंजाब प्रधान राजीव अनेजा ने कहा की वह और उनके साथी व्यापारियों की मुश्किलों से निजात दिलवाने के लिए हर संभव प्रयास करते आ रहे है और आगे भी करते रहेंगे उन्होंने कहा जिस तरह से शहर में व्यापारियों को मुश्किलें आ रही है उस तरह से तों अमृतसर का व्यापार ख़त्म होने के कगार पर आ जाएगा लेकिन हम ऐसा नहीं होने देंगे ।
व्यापारियों की मुश्किलों को हल करवाने के लिए अगर हमें सरकार के ख़िलाफ़ लड़ना भी पढ़ा तों हम पीछे नही हटेंगे। बैठक में एडवोकट खेहरा गूंद को अमृतसर व्यापार मंडल का कानूनी सलाहकार नियुक्त किया गया। बैठक में जसमीत सिंह सोढ़ी, राजिंदर सिंह मरवाहा, चाय ट्रेडर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष रूपेश गोयनका, मोबाइल एसोसिएशन के अध्यक्ष रंजीत कुमार, कैनेडी ऐवन्यू के प्रधान संदीप धवन, सेक्रेटरी पवन शर्मा, पंडित जितेन्द्र स्वामी, अजय कुमार, अजय सेठ , मंजीत सिंह, सुखविंदर सिंह, मोहन सेठी, परमिंदर मल्होत्रा इत्यादि भी उपस्थित थे।