आई एस आई ने पंजाब में हिंदू सिख भाईचारे को समाप्त करने की साजिश रची – बिक्रम सिंह मजीठिया।

आई एस आई ने पंजाब में हिंदू सिख भाईचारे को समाप्त करने की साजिश रची – बिक्रम सिंह मजीठिया।

अमृतसर, कुमार सोनी

शिरोमणि काली दाल के वरिष्ठ नेता सरदार विक्रमजीत सिंह मजीठिया ने कहा है कि पाकिस्तान की गुप्तचर एजेंसी आईएसआई ने पंजाब में हिंदू सिख भाईचारे की सांझ में खलल डालने की साजिश रची है हिंदू भाईचारे सहित अल्पसंख्यक भाईचारे के प्रमुख नेताओं को गैंगस्टरों व आतंकवादियों द्वारा निशाना बनाया जा रहा परंतु पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान इस संवेदनशील घटनाक्रम प्रति आंखे बंद करके बैठे हुए हैं। मजीठिया शुक्रवार को मजीठा क्षेत्र में पूर्व चेयरमैन पप्पू जेंतीपुर व प्रमुख एडवोकेट अमनदीप कुमार जेंतीपुर के आवास पर एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे ।

उन्होंने कहा कि यह बड़ी हैरानी जनक बात है कि गैंगस्टर, आतंकवादी व समाज विरोधी तत्व पाकिस्तान की गुप्तचर एजेंसी आई एस आई के इशारे पर पंजाब में बहुत मेहनतकश से कमाई शांति को अल्पसंख्यक भाईचारे के व्यापारियों व प्रमुख नेताओं को निशाना बनाकर भंग करना चाहते हैं। उन्होंने कहा एडवोकेट अमनदीप कुमार जयंतीपुर पर किया गया ग्रनेड से हमला इस सीमावर्ती में 11वां ऐसा हमला है परंतु पंजाब की आप सरकार सहित पंजाब पुलिस इन हमलों को टायर फटने व रेडिटर धमाके से जोड़ के लोगों को गुमराह कर रही है ।

उन्होंने कहा कि यह दलील तब भी गलत हो जाती हैं जब प्रदेश के डीजीपी ने घटना का दौरा किया हो । उन्होंने कहा अगर टायर फटा हो तो घटनास्थल पर डीजीपी को जाने की क्या आवश्यकता पड़ गई।
मजीठिया ने कहा अगर जयंतीपुर के परिवार को कुछ भी हो गया तो उसके लिए मुख्यमंत्री भगवंत मान सीधे तौर पर जिम्मेदार होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *