- January 19, 2025
महाकुंभ मेले में लगी भीषण आग, 18 कैम्प जलकर खाक

https://youtu.be/cHzaKwx3p90
महाकुंभ मेले के सेक्टर 19 में आग, 18 कैम्प जलकर खाक
रविवार को महाकुंभ मेले के सेक्टर 19 में एक कैम्प में पुआल में आग लग गई, जो तेजी से फैलते हुए करीब 18 कैम्पों को अपनी चपेट में ले गई। हालांकि, फायरब्रिगेड की टीम ने समय रहते आग पर पूरी तरह काबू पा लिया। आग की घटना के कारण मेला क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई।
घटना की गंभीरता को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को फोन कर हालात की जानकारी ली। आग की लपटों और धुएं को दूर से भी देखा जा सकता था। दमकल विभाग की कई गाड़ियां मौके पर तुरंत पहुंचीं और तेजी से कार्रवाई कर आग बुझाई।
सीएम योगी ने किया निरीक्षण
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घटना का संज्ञान लेते हुए मौके पर जाकर नुकसान का जायजा लिया। मेला क्षेत्र के वरिष्ठ अधिकारी भी स्थिति पर निगरानी रखने के लिए मौके पर मौजूद रहे। प्रयागराज पुलिस ने लोगों से अपील की है कि किसी भी तरह की अफवाहों पर ध्यान न दें।
गीता प्रेस के टेंट से शुरू हुई आग
मेला क्षेत्र के डीआईजी वैभव कृष्ण ने बताया कि आग सबसे पहले गीता प्रेस के टेंट में लगी और फिर आसपास के करीब 10 टेंट इसकी चपेट में आ गए। हालांकि, किसी अखाड़े के टेंट को नुकसान नहीं पहुंचा। राहत की बात यह है कि इस घटना में किसी के झुलसने की सूचना नहीं है।