- December 11, 2023
क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय लोगों की समस्याओं को हल करने के लिए वचनबद है — डॉ अभिषेक शर्मा
क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय लोगों की समस्याओं को हल करने के लिए वचनबद है — डॉ अभिषेक शर्मा
अमृतसर, ( कुमार सोनी )
क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय लोगों की समस्याओं के समाधान के लिए वचनबद्ध है । लोग कामकाज वाले दिन प्रातः 9 से दोपहर एक बजे तक अपनी समस्याओं को हल करवाने के लिए मिल सकते हैं। यह जानकारी क्षेत्रीय पासपोर्ट अधिकारी डॉक्टर अभिषेक शर्मा ने देते हुए बताया आरपीओ द्वारा अप्वाइंटमेंटों की गिनती 1555 से बढाकर 1670 कर दी गई है।
आने वाले दिनों में इसमें और बढ़ोतरी की जाएगी। पीसीसी अप्वाइंटमेंट 65 से बढ़ाकर 70 कर दी गई है। उन्होंने कहा आगामी वर्ष में अप्वाइंटमेंटों को और बढाकर 100 तक कर दिया जाएगा जिससे लोगों को बहुत फायदा हो रहा है।
उन्होंने बताया लोगों को पहले आम श्रेणी की अपॉइंटमेंट का जँहा तीन महीने तक इंतजार करना पड़ता था अब समय को घटाकर एक महीना कर दिया गया है। जबकि मोबाइल वेनौ मे इसकी मियाद 5 दिन तक हो गई है । तत्काल श्रेणी मे पासपोर्ट आवेदको की अपॉइंटमेंट 3 महीने से कम करके अब अगले दिन ही उपलब्ध है । डॉ अभिषेक शर्मा ने बताया रोजाना 200 से 300 आवेदनकर्ता पूछताश के लिए आते हैं । जिनकी समस्याओ का मौके पर ही निपटारा करने के प्रयास किए जाते हैं । उन्होंने कहा पिछले 6 महीने से लंबित केसों की समीक्षा करने के लिए एक विशेष अभियान शुरू किया गया है । रोजाना 100 केसो की जांच करके उनका निपटारा किया जा रहा है पासपोर्ट आवेदनकर्ताओ ने क्षेत्रीय पासपोर्ट अधिकारी डॉक्टर अभिषेक शर्मा की कार्यशेली की सराहना करते हुए कहा ऐसे ही अधिकारियों की लोगों को आवश्यकता है जो लोगो की समस्याओं को सुनकर उनका मौके पर ही हल करें । लोगों ने कहा की डॉक्टर अभिषेक शर्मा एक ईमानदार ,निडर , सूझवान व विद्वान अधिकारी हैं।