- July 7, 2024
लोक संपर्क विभाग के विरुद्ध रोष मार्च आज।
लोक संपर्क विभाग के विरुद्ध रोष मार्च आज।
अमृतसर, ( कुमार सोनी )
चंडीगढ़ पंजाब जर्नलिस्ट एसोसिएशन व छेहरटा प्रेस क्लब की ओर से फील्ड में कार्यरत मीडिया कर्मियों के पंजाब सरकार द्वारा सरकारी पहचान पत्र बनाने में भारी कटौती किए जाने के विरोध में तथा पत्रकारों की दरपेश समस्याओं के समाधान के लिए कल 8 जुलाई को सुबह 10 बजे एक जोरदार व विशाल रोष मार्च किया जा रहा हैं। यह जानकारी चंडीगढ़ पंजाब जर्नलिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष स.जसबीर सिंह पट्टी व प्रैस क्लब छहरटा के अध्यक्ष हरपाल सिंह भंगू ने देते हुए बताया रोष मार्च सुबह 10 बजे स्थानीय भंडारी पुल से शुरू होकर हाल गेट, हाल बाजार,कटड़ा जेमल सिंह,चौंक फरीद से होता हुआ पुनर उक्त स्थान पर समाप्त होगा। उन्होंने कहा गत ढाई वर्षों में पत्रकारों की समस्याओं को लेकर कई बार मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान से मिलने के लिए समय की मांग की गई।मगर पत्रकारों को मिलने का समय नही दिया गया। स.जसबीर पट्टी ने कहा स्थानीय लोक संपर्क विभाग अपनी मनमर्जियां करने पर तुला हुआ है। उन्होंने कहा जिला लोक संपर्क अधिकारी अमृतसर में कई वर्षों से तेनात है। उन्होंने लोक संपर्क अधिकारी का स्थानांतरण किए जाने की मांग करते हुए कहा कि विभाग का सारा रिकार्ड सील करके इसकी उच्चस्तरीय जांच करवाई जाए। स.जसबीर पट्टी व हरपाल सिंह भंगू ने समूह पत्रकार भाईचारा से अपील की है कि कल के रोष मार्च में बढ़चढ़ कर हिस्सा लेकर एकता का सबूत दे।