- October 10, 2024
रामनवमी पर महिला सशकितकरण को लेकर करवाई जाएगी डांडिया नाईट
रामनवमी पर महिला सशकितकरण को लेकर करवाई जाएगी डांडिया नाईट।
अमृतसर, 10 अक्तूबर (राहुल सोनी )
महिला सशकितकरण को लेकर रामनवमी पर महिलाओं के लिए विशेष कार्यक्रम के तहत रंजीत एवेन्यू में डांडिया नाईट का आयोजन किया जाएगा। यह जानकारी कार्यक्रम के आयोजक मैडम जोविता व वरूण ने संयुक्त तौर पर एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए बताया कि कल 11 अक्तूबर शुक्रवार को रामनवमी के अवसर पर डांडिया नाईट कार्यक्रम शाम साढे सात बजे एम.आई.एफ.डी कैंपस रणजीत एवेन्यू सी ब्लाक में करवाया जाएगा।
कार्यक्रम में मुख्यातिथि सांसद गुरजीत सिंह औजला भी अपने परिवार सहित शिरकत करेगें। मैडम जोविता ने बताया कि यह कार्यक्रम हम ढोली तारो भंगडा के शीर्षक तले करवाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि उनका मक्सद ऐसे सांसकृतिक उत्सवों का आयोजन करके नई पीढ़ी को अपनी पुरातन संस्कृति प्रति जागरूक करके उनको जोड़ना है और साथ ही विशेष कर महिलाओं को अपनी महिला सशकितकरण के समाजिक उदेश्य के साथ जोड़ना है।
इस अवसर पर समाज सेवक अनूप कपूर इत्यादि उपस्थित थे।