- March 9, 2024
तेंदुओं के नाखून गायब होने का खुलासा, शिकार की आशंका
तेंदुओं के नाखून गायब होने का खुलासा, शिकार की आशंका
रामपुर: उपमंडल रामपुर के डंसा क्षेत्र में मृत अवस्था में मिले तेंदुओं के नाखून गायब होने का खुलासा पोस्टमार्टम के दौरान हुआ है। तेंदुए के नाखून गायब होने से वन विभाग ने इस मामले की छानबीन शुरू कर दी है। इससे पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है।
मृत तेंदुए के 7 नाखून गायब:
जानकारी के अनुसार तेंदुए के शरीर से 7 नाखून गायब हैं। ऐसे में आशंका जताई जा रही है कि इन तेंदुओं का एक रणनीति के तहत शिकार किया गया है।
तड़प-तड़प कर मरने का वीडियो वायरल:
इसके अलावा तेंदुए का तड़प-तड़प कर मरने का वीडियो भी सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। इस वीडियो में कुत्तों के भौंकने की आवाज सुनाई दे रही है।
वन विभाग ने दर्ज करवाई रिपोर्ट:
वन विभाग ने पुलिस थाना रामपुर में मृत अवस्था में तेंदुए की रिपोर्ट दर्ज करवाई है।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार:
पशुपालन विभाग ने तीनों तेंदुओं का पोस्टमार्टम करने के बाद तेंदुए के शरीर को वन विभाग को सौंप दिया है। पशुपालन विभाग ने तीनों तेंदुआ के सैम्पलों को फोरैंसिक लैब जुन्गा को भेज दिया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के उपरांत ही तेंदुओं की मौत का खुलासा होगा।
#Rampur #Leopards #Claws #Missing #Poaching #PostMortem #Report