• March 9, 2024

रामपुर एचपीएस में 53वें राष्ट्रीय सुरक्षा सप्ताह का समापन एवं सम्मान समारोह

रामपुर एचपीएस में 53वें राष्ट्रीय सुरक्षा सप्ताह का समापन एवं सम्मान समारोह

रामपुर एचपीएस में 53वें राष्ट्रीय सुरक्षा सप्ताह का समापन एवं सम्मान समारोह

रामपुर: रामपुर एचपीएस (412 मेगावाट) में 53वें राष्ट्रीय सुरक्षा सप्ताह का समापन एवं सम्मान समारोह 10 मार्च, 2024 को आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में परियोजना प्रभावित पंचायतों के 12 स्कूलों के बच्चों ने भाषण और लघु नाटिकाएं प्रस्तुत कीं।

विजेता छात्रों को पुरस्कार:

“औद्योगिक एवं गृह सुरक्षा” विषय पर आधारित चित्रकला, भाषण और स्किट प्रतियोगिताओं में भाग लेने वाले बच्चों को पुरस्कृत किया गया।

चित्रकला:

  • प्रथम स्थान: इशिता मेहता (डीएवी स्कूल दत्तनगर)
  • द्वितीय स्थान: अर्शिया धीमान (डीएवी स्कूल दत्तनगर)
  • तृतीय स्थान: कुमारी दुर्गा (राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला, दत्तनगर)

भाषण:

  • प्रथम स्थान: अनुषा गौतम (डीएवी स्कूल दत्तनगर)
  • द्वितीय स्थान: कुमारी अदिति (राजकीय माध्यमिक पाठशाला, ब्रो)
  • तृतीय स्थान: अनुषा ठाकुर (राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला, कशौली)

स्किट:

  • प्रथम स्थान: राजकीय माध्यमिक पाठशाला, ब्रो
  • द्वितीय स्थान: राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला, कशौली
  • तृतीय स्थान: राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक रंदल

अग्नि शामक बचाव विधियों का प्रदर्शन:

सीआईएसएफ द्वारा विभिन्न अग्नि शामक बचाव विधियों और गृह अग्नि सुरक्षा पर आधारित विस्तृत जानकारी दी गई।

मुख्य अतिथि का संबोधन:

मुख्य अतिथि सीएमओ डा. विवेक आनंद सुरीन ने कहा कि इस तरह के आयोजन जानकारी बढ़ाने के साथ-साथ कर्मचारियों और आस-पास के क्षेत्रों सहित बच्चों में सुरक्षित आदतों का विकास करने में सहायक हैं। उन्होंने यह भी कहा कि रामपुर एचपीएस प्रबन्धन सुरक्षा के प्रति समर्पित और प्रतिबद्ध है।

अन्य उपस्थित अतिथि:

  • डीएसपी, आनी श्री चंद्रशेखर
  • डीएसपी, रामपुर श्री नरेश शर्मा
  • डिप्टी कमांडेंट (सीआईएसएफ) श्री कौशलेन्द्र सिंह
  • महाप्रबंधक श्री प्रकाश चंद
  • उप महाप्रबंधक श्री सुधीर कुमार
  • उप महाप्रबंधक श्री रौशन कुमार
  • उप महाप्रबंधक श्री संजीव शर्मा
  • उप महाप्रबंधक श्री जितेंद्र कुमार

सुरक्षा विभाग का प्रयास:

विभागाध्यक्ष (पीएसआई टीसी एवं सुरक्षा) श्री रौशन कुमार ने बताया कि सुरक्षा विभाग इस तरह के आयोजन भविष्य में भी करता रहेगा और प्लांट और आस-पास के क्षेत्रों में सुरक्षित बातावरण तैयार करने के लिए सदैव अपना सौ प्रतिशत देता रहेगा।

#RampurHPS #NationalSafetyWeek #AwardCeremony #Safety #SecureEnvironment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *