- February 8, 2024
सतगुरू बावा लाल दयाल जी की जयंती के उपलक्ष्य में विशाल शोभा यात्रा आज।
सतगुरू बावा लाल दयाल जी की जयंती के उपलक्ष्य में विशाल शोभा यात्रा आज।
अमृतसर, ( शिवानी सोनी ) सतगुरू बावा लाल दयाल जी की 669 वीं जयंती के उपलक्ष्य में एक विशाल व भव्य शोभा यात्रा कल 9 फ़रवरी को गद्दी नशीन महंत अनंत दास जी महाराज जी की अध्यक्षता में मंदिर श्री लाल द्वारा कर्मो दियोड़ी से सुबह लगभग बजे आयेाजित की जाएगी । शोभा यात्रा मंदिर श्री बावा लाल दयाल जी लाल द्वारा कर्मो दियोडी से शुरू होकर शहर के विभिन्न बाजारों कटरा जयमल सिंह, बाजार पश्चिम वाला, चौक फरीद, हॉल गेट ,हाल बाजार, रामबाग, कटरा बगिया से होती हुई पुनर उक्त स्थान पर समाप्त होगी। शोभा यात्रा में सतगुरु श्री बाबा लाल दयाल जी के जीवन पर आधारित व देवी देवताओं की मनमोहक झांकियां प्रस्तुत की जाएगी। शोभा यात्रा में भजन कीर्तन मंडलियां, बैंड बाजे,स्कूली छात्र छात्राएं , गणमान्य व्यक्ति हजारों की संख्या में श्रद्धालु शामल होंगे।