- January 25, 2024
सुप्रसिद्ध श्री दुर्गियाना मंदिर को बम से उडाने की धमकी
सुप्रसिद्ध श्री दुर्गियाना मंदिर को बम से उडाने की धमकी।
अमृतसर , (राहुल सोनी )
अमृतसर के सुप्रसिद्ध श्री दुर्गियाना मंदिर को बम से उडाने की धमकी दी गई है । यह धमकी मंदिर के लैंडलाइन फोन पर सुबह लगभग 10 बजे के करीब दी गई है । फोन करने वाले ने कहा श्री दुर्गियाना मंदिर को बंद करके उसकी चाबियां श्री हरिमंदिर साहिब में स्थित श्री अकाल तख्त साहब पर दे आओ अन्यथा ठोक दिए जाओगे तथा मंदिर को बम से उडा देंगे । मंदिर को बम से उड़ा देने की धमकी से प्रशासन में हड़कंप मच गया हैं। पुलिस मंदिर में आए काल डिटेल्स को खंगालने में लगी हुई हैं। पुलिस ने मंदिर के बाहर व आसपास सुरक्षा कड़ी कर दी है। पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों ने मौ़के पर पहुंच कर जायजा लिया व सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए। मंदिर कमेटी के वरिष्ठ पदाधिकारी व सदस्य अयोध्या गए हुए हैं। गौरतलब है कि खालिस्तानी आंतकी पन्नू ने अयोध्या में श्री राम लला प्राण प्रतिष्ठा के बाद मन्दिरों पर हमले की धमकी दी थी। आंतकी पन्नू ने कहा था कि श्री दुर्गियाना मंदिर कमेटी मंदिर के कपाट बंद करके चाबिया श्री स्वर्ण मंदिर को सौप दे। पन्नू ने कहा था जैसे अयोध्या में बाबरी मस्जिद को गिराकर राम मंदिर बनाकर यह तह किया गया कि अयोध्या राम की है उसी तरह अमृतसर गुरू रामदास जी द्वारा बसाया हुआ है और यह उन्हीं का रहेगा। पन्नू ने कहा था की श्री स्वर्ण मंदिर की तरह बनाए गए श्री दुर्गियाना मंदिर की यहां कोई जगह नहीं है अगर ऐसा नही किया गया तो पंजाब के स्वतंत्र होने पर पंथ फैसला करेगा। पुलिस ने थाना डी डवीजन में पन्नू के विरूद्ध केस दर्ज कर लिया है।