- May 3, 2024
तरनजीत सिंह संधू समुंदरी ने गुरप्रताप सिंह टिक्का व प्रो. सरचंद सिंह ख्याला को सलाहकार नियुक्त किया
तरनजीत सिंह संधू समुंदरी ने गुरप्रताप सिंह टिक्का व प्रो. सरचंद सिंह ख्याला को सलाहकार नियुक्त किया।
अमृतसर ,3 मई ( राहुल सोनी )
अमृतसर लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार तरनजीत सिंह संधू समुंदरी ने भाजपा लोकसभा अमृतसर के सह-संयोजक गुरप्रताप सिंह टिक्का को अपना विशेष सलाहकार तथा भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता प्रो. सरचंद सिंह ख्याला को निजी सलाहकार एवं मीडिया प्रभारी नियुक्त किया है। तरनजीत सिंह संधू समुंदरी ने उन्हें इस महत्वपूर्ण नियुक्ति के लिए शुभकामनाएं दीं और उम्मीद जताई कि वे इन जिम्मेदारियों को पहले से भी अधिक गंभीरता से निभाएंगे।
गुरप्रताप सिंह टिक्का स्वतंत्रता सेनानी भाई बाबा महाराज सिंह जी की पांचवीं पीढ़ी के उत्तराधिकारी हैं। वह लंबे समय तक अकाली दल और यूथ अकाली दल के जिला अध्यक्ष रहे हैं। वह पार्षद और पंजाब एग्रो इंडस्ट्री के उपाध्यक्ष भी रहे। 2017 में उन्होंने अमृतसर साऊथ विधानसभा की सीट से अकाली दल बादल के प्रत्याशी के तौर पर चुनाव भी लड़ा था। समुंदरी के निजी सलाहकार एवं मीडिया प्रभारी नियुक्त सिख चिंतक प्रो. सरचंद सिंह सिख स्टूडेंट्स फेडरेशन के पूर्व अध्यक्ष और सिख समुदाय के अग्रणी संगठन दमदमी टकसाल के मीडिया प्रवक्ता रह चुके हैं। लंबे समय तक अकाली दल में काम करने के बाद वह भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुए हैं।
इस मौके पर सक्रिय राजनीति में कई अहम पड़ावों से गुजर चुके गुरप्रताप सिंह टिक्का और प्रो. सरचंद सिंह ने नई नियुक्ति के लिए तरनजीत सिंह संधू समुंदरी का धन्यवाद किया और संयुक्त रूप से कहा कि वह दी गई जिम्मेदारी को पूरी ईमानदारी और लगन से निभाएंगे।