- December 7, 2024
निक्षय अभियान: टीबी उन्मूलन के लिए कांगड़ा में स्वास्थ्य विभाग ने बढ़ाया कदम
पालमपुर, 07 दिसंबर। कांगड़ा जिले में उपायुक्त हेमराज बैरवा ने सौ दिन के निक्षय अभियान की शुरुआत करते हुए जनभागीदारी पर जोर दिया। इस अवसर पर उन्होंने निक्षय वाहन को हरी झंडी दिखाकर सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों में जागरूकता के लिए रवाना किया। इस अभियान के अंतर्गत आशा कार्यकर्ता और स्वास्थ्य विभाग की टीमें जोखिमपूर्ण आबादी में जाकर टीबी से जुड़ी जानकारी एकत्र करेंगी। यह अभियान 24 मार्च तक चलाया जाएगा, जिसमें टीबी रोग से संबंधित जागरूकता बढ़ाने और शीघ्र जांच व उपचार को प्रोत्साहन देने के लिए अनेक गतिविधियां आयोजित होंगी।
उपायुक्त ने बताया कि अभियान का मुख्य उद्देश्य टीबी रोग से जुड़े सामाजिक भेदभाव को समाप्त करना और रोगियों को निक्षय मित्र पोषण योजना से जोड़कर उन्हें पोषण सहायता प्रदान करना है। उन्होंने कहा कि सभी सरकारी विभागों, पंचायत प्रतिनिधियों, गैर-सरकारी संगठनों और आम नागरिकों से इस अभियान में सक्रिय भागीदारी की अपेक्षा है।
स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि भारत पॉवर ग्रिड कॉरपोरेशन द्वारा जिला कांगड़ा को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस तकनीक से लैस हैंड हैल्ड अल्ट्रा पोर्टेबल एक्स-रे मशीन उपलब्ध कराई गई है, जो टीबी की जांच में उपयोगी होगी। जोखिमपूर्ण आबादी में बुजुर्ग, मधुमेह रोगी, गर्भवती महिलाएं, धूम्रपान करने वाले, कुपोषित व्यक्ति, पूर्व टीबी रोगी, और सामूहिक निवास स्थलों के निवासी शामिल हैं।
उपायुक्त ने टीबी जागरूकता बढ़ाने में योगदान देने वाले टीबी चैंपियंस सुनील कौंडल, संजीव चौधरी, बबीता और अंचिता कपूर को सम्मानित किया। इसके अलावा, 50 टीबी रोगियों को रेड क्रॉस समिति के माध्यम से पोषण किट वितरित की गईं। इस अवसर पर त्रिगत वसुंधरा रंगमंच द्वारा नुक्कड़ नाटक के माध्यम से टीबी के लक्षणों और जांच के प्रति जागरूकता फैलाई गई।
कार्यक्रम में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. राजेश गुलेरी, जिला टीबी कार्यक्रम अधिकारी डॉ. राजेश सूद, एसडीएम पालमपुर नेत्रा मेती और नगर निगम आयुक्त डॉ. आशीष शर्मा सहित विभिन्न अधिकारी मौजूद रहे।
#TBFreeIndia #NikshayAbhiyan #HealthAwareness #EndTuberculosis #TBElimination #PublicHealth #CommunityHealth