- October 3, 2024
सोढ़ी भारतीय व्यापार मंडल अमृतसर के चेयरमैन व दुग्गल अध्यक्ष मनोनीत।
सोढ़ी भारतीय व्यापार मंडल अमृतसर के चेयरमैन व दुग्गल अध्यक्ष मनोनीत।
अमृतसर, ( राहुल सोनी )
भारतीय व्यापार मंडल पंजाब के अध्यक्ष राजीव अनेजा ने पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू के निकटतम जसमीत सिंह सोढी को जिला व्यापार मंडल का चेयरमैन तथा अकाली दल बादल के नेता राजीव दुग्गल को अध्यक्ष नियुक्त किया है। राजीव अनेजा की अध्यक्षता में हई पंजाब भारतीय व्यापार मंडल की बैठक में जसमीत सिंह सोढ़ी को संगठन में जिला अमृतसर का चेयरमैन व राजीव दुग्गल को जिला प्रधान अमृतसर की जिम्मेदारी दी गई ।
नवनियुक्त जिला प्रधान राजीव दुग्गल ने राजीव अनेजा व मंडल के हाईकमान का धन्यवाद करते हुए कहा अमृतसर जिले में हर व्यापारी वर्ग को अपने साथ लेकर चलेंगे चाहे वह किसी भी ट्रेड से हो। उन्होंने कहा व्यापारियों की दरपेश समस्याओं के समाधान के लिए प्रत्येक संभव प्रयास किए जाएंगे। उन्होंने कहा बहुत जल्द जिला अमृतसर की कार्यकारणी भी घोषित कर दी जाएगी। बैठक में व्यापारी भाइयों ने संगठन को मजबूत करने के लिए अपने-अपने सुझाव दिए। इस मौके पर व्यापारी भाइयों ने कई अहम् मुद्दों पर बातचीत की ।
राजीव अनेजा ने कहा व्यापारीयो के जो भी मसले हैं उन्हें मिलजुल कर सुलझाने की हर कोशिश की जाएगी । इस मौके पर प्रदेश सचिव आशीष मेहरा , मनीष शर्मा , रोमी चोपड़ा, पंडित जितेंद्र स्वामी , रूपेश गोयनका , अश्विनी महाजन , पवन शर्मा इत्यादि उपस्थित थे। बैठक में भारतीय व्यापार मंडल के राष्ट्रीय सचिव दिनेश गुप्ता विशेष तौर पर पधारे। श्री गुप्ता ने बताया आगामी 7 अक्टूबर सोमवार को बाद दोपहर 3 बजे लुधियाना में भारतीय व्यापार मंडल पंजाब की कार्यकारिणी की एक अहम बैठक प्रदेश अध्यक्ष राजीव अनेजा की अध्यक्षता में होगी। बैठक में कई अहम मुद्दों पर विचार विमर्श किया जाएगा।