- December 1, 2024
मेहनती कार्यकर्ताओं को देंगे पार्षद टिकट: शेरी कलसी
अमृतसर,1 दिसम्बर ( राहुल सोनी ) आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता अशोक डिंपी चौहान ने आज नवनियुक्त आम आदमी पार्टी पंजाब के कार्यकारी अध्यक्ष व बटाला से विधायक अमन शेरी कलसी का स्वागत कर उनसे मुलाकात की । इस मौके पर कलसी ने कहा कि आगामी नगर निगम चुनाव में ग्राउंड लेबल पर काम करने वाले कर्मठ व मेहनती कार्यकर्ताओं को ही पार्षद टिकट दिया जाएगा ।
डिंपी चौहान ने कहा कि वह खुद उत्तरी विधानसभा क्षेत्र से आम आदमी पार्टी के विधायक कुंवर विजय प्रताप के नेतृत्व में अपने वार्ड नंबर 16 में आम आदमी पार्टी के लिए काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि अगर आम आदमी पार्टी उन्हें वार्ड नंबर 16 से अपना उम्मीदवार बनाती है तो वह यह सीट जीतकर पार्टी की झोली में डाल देंगे।
उन्होंने कहा कि वह स्वर्णकार बिरादरी से जुड़े हुए हैं। इस अवसर पर स्वर्णकार संघ पंजाब के अध्यक्ष यशपाल चौहान, चेयरमैन रविकांत, ज्वाइंट चेयरमैन जसपाल दूना, जिला अध्यक्ष पंकज चौहान, वाइस चेयरमैन राजन खन्ना, कैशियर रवि लूथरा, उपाध्यक्ष मनीष धवन, सुनील बब्बर, साहिल सुनाक सहित बड़ी संख्या में स्वर्णकार उपस्थित थे।