प्रिंसिपल जे.पी. शूर को डीएवी मैनेजमेंट कमेटी दिल्ली का कोषाध्यक्ष बनने पर प्रो. दरबारी लाल ने किया सम्मानित

0
44

अमृतसर( राहुल सोनी ) : डीएवी मैनेजमेंट कमेटी, दिल्ली के नवनियुक्त कोषाध्यक्ष प्रिंसिपल जे.पी. शूर को पूर्व डिप्टी स्पीकर प्रो. दरबारी लाल ने उनके ग्रीन एवेन्यू स्थित आवास पर सम्मानित किया। इस विशेष मौके पर प्रो. दरबारी लाल ने प्रिंसिपल शूर को कोषाध्यक्ष पद की जिम्मेदारी संभालने पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दीं।

प्रो. दरबारी लाल ने प्रिंसिपल शूर के शिक्षा जगत में योगदान की सराहना करते हुए कहा कि वे एक उच्च कोटि के शिक्षाविद, विद्वान, लेखक और विचारशील व्यक्तित्व हैं, जिन्होंने शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय भूमिका निभाई है। उन्होंने कहा कि जे.पी. शूर जैसे अनुभवी शिक्षाविद की डीएवी संस्थान के नेतृत्व में भूमिका संगठन को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाएगी।

इस सम्मान समारोह में कई प्रमुख सामाजिक एवं शैक्षणिक हस्तियों की उपस्थिति रही, जिनमें पूर्व सीनियर डिप्टी मेयर रमन बख्शी, कैप्टन आर.पी. सिंह, राजा बरिंद्र दयाल सिंह, राजा जगमोहन दयाल सिंह, राजू भट्ठे बाला, अश्वनी बब्बर, सुजिंदर सिंह पाली, कर्णवीर वर्मा और नवदीप शर्मा शामिल रहे।

#DAVCommittee #EducationLeadership #JPShoor #DarbariLal

यह एक वेब जनरेटेड न्यूज़ वेब स्टोरी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here