अमृतसर से 521 ग्राम हेरोइन, चार अत्याधुनिक पिस्तौलों सहित तीन नशा तस्कर गिरफ़्तार- डीजीपी गौरव यादव

0
46


ओर गिरफ़्तारियाँ और बरामदगियां होने की संभावना: एडीजीपी एएनटीएफ नीलाभ किशोर


अमृतसर, 28 मई कुमार सोनी
मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के दिशा-निर्देशों पर नशों के विरुद्ध शुरु की मुहिम ‘युद्ध नशों विरुद्ध’ के दौरान नशों और ग़ैर-कानूनी हथियारों की तस्करी के नैट्टवर्कों के खि़लाफ़ बड़ी कार्यवाही करते हुये एंटी-नारकोटिक्स टास्क फोर्स ( एएनटीएफ) बार्डर रेंज अमृतसर ने सरहद पार तस्करी में शामिल तीन नशा तस्करों को गिरफ़्तार करके उनके कब्ज़े में से 521 ग्राम हेरोइन और सात मैगज़ीनों और 55 जिंदा कारतूसों सहित चार अत्याधुनिक .30 बोर पीऐक्स- 5 स्टौर्म पिस्तौल बरामद किये हैं। यह जानकारी आज यहाँ डायरैक्टर जनरल आफ पुलिस (डीजीपी), पंजाब गौरव यादव ने दी। गिरफ़्तार किये गए व्यक्तियों की पहचान गुरदासपुर के गाँव बद्दोवाल के मनिन्दरजीत सिंह (26), गुरदासपुर के धरमकोट रंधावा के पीटर (22) और लवजीत सिंह उर्फ राजा (21) के तौर पर हुई है। हेरोइन और हथियार बरामद करने के इलावा पुलिस टीमों ने मुलजिमों के दो मोटरसाईकल भी ज़ब्त कर लिए हैं, जिनका प्रयोग वह खेप पहुँचाने के लिए करते थे।
डीजीपी गौरव यादव ने कहा कि प्राथमिक जांच से पता लगा है कि गिरफ़्तार किये गए मुलजिम यूरोप और पाकिस्तान आधारित नशा तस्करों के संपर्क में थे और ड्रोन के द्वारा सरहद पार नशों और हथियारों की खेप प्राप्त कर रहे थे। उन्होंने कहा कि एएनटीएफ इस पूरे नैटवर्क के ख़ात्मे के लिये अगले-पिछले संबंधों संबंधों की सक्रियता से जांच कर रही है। डीजीपी ने कहा कि आने वाले दिनों में और गिरफ़्तारियाँ और बरामदगियां होने की संभावना है।
ऑपरेशन के विवरण सांझा करते हुये ए. एन. टी. एफ. के अतिरिक्त डायरैक्टर जनरल आफ पुलिस ( ए. डी. जी. पी.) नीलाभ किशोर ने कहा कि ए. एन. टी. एफ. बॉर्डर रेंज अमृतसर की टीम को सरहद पार नशों और हथियारों की खेप हासिल करने में उक्त तीनों मुलजिमों की शमूलियत के बारे ठोस जानकारी मिली थी। प्राप्त जानकारी पर तेज़ी के साथ कार्यवाही करते हुये ए. एन. टी. एफ. बॉर्डर रेंज अमृतसर के सुपरडैंट पुलिस ( एस. पी.) गुरप्रीत सिंह के नेतृत्व वाली पुलिस टीमों ने ख़ुफ़िया आपरेशन चलाया और अमृतसर के अटारी रोड पर शंकर ढाबे के पास से दोषी व्यक्तियों को गिरफ़्तार कर लिया।
इस सम्बन्धी पुलिस थाना ए. एन. टी. एफ, एस. ए. एस. नगर में एन. डी. पी. एस. एक्ट की धारा 21-सी, 25 और 29 और हथियार एक्ट की धारा 25 के अंतर्गत एफ. आई. आर. नम्बर 141 तारीख़ 27. 05. 2025 दर्ज की गई है।
—–

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here