अमृतसर, कुमार सोनी
जंडियाला गुरु पुलिस ने लखविंदर सिंह एडवोकेट पर गत दिवस गोलियां चलाने वाले तीन शूटरों में से एक शूटर को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। जबकि बाकी के दो कथित शूटरों को गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी की जा रही है। गौरतलब है कि गत 21 जुलाई को मोटरसाइकिल सवार तीन अज्ञात नकाबपोश शूटरों ने गाड़ी में सवार लखविंदर सिंह एडवोकेट को रास्ते में ही अंधाधुंध गोलियां मार कर जख़्मी कर दिया था। जिस के मद्देनज़र उन्हें इलाज के लिए अमृतसर के एक निजी अस्पताल में दाखिल करवाया गया है। जहाँ लखविंदर सिंह एडवोकेट का उपचार चल रहा है। पुलिस ने टीमें बनाकर बाकी के दो आरोपितों की लगातार तलाश कर रही है। यह जानकारी एक प्रेस कांफ्रेंस में पुलिस जिला अमृतसर देहाती के एसपी (डी) आदित्य वारियर ने देते हुए बताया कि बीती शाम जंडियाला गुरु पुलिस को एक बड़ी कामयाबी मिली जब उन्होंने एक आरोपी शूटर को गिरफ्तार किया। जिसकी पहचान लवप्रीत सिंह निवासी अमृतसर के रूप में हुई है। पुलिस अनुसार बताया जा रहा है कि घरेलू कलह के चलते वकील को गोलियां मारी गई थी। पुलिस आगे की जांच कर दो और हमलावरों की तलाश में छापेमारी कर रही हैं।
Home हिंदी समाचार - देश, प्रदेश जंडियाला गुरु पुलिस द्वारा एडवोकेट पर गोलियां चलाने वाला एक आरोपी शूटर...