डिप्टी कमिश्नर ने सिविल अस्पताल का किया अचानक निरीक्षण

0
8

निरीक्षण के दौरान इमरजेंसी वार्ड में मरीजों से की बातचीत

अमृतसर, राहुल सोनी : डिप्टी कमिश्नर श्रीमती साक्षी साहनी ने सिविल अस्पताल का अचानक दौरा किया। उन्होंने इमरजेंसी वार्ड का निरीक्षण करते हुए मरीजों से बातचीत की और उनकी समस्याएं सुनकर मौके पर ही डॉक्टरों को निर्देश दिए कि मरीजों की समस्याओं का तुरंत समाधान किया जाए और किसी भी मरीज को किसी प्रकार की परेशानी न होने दी जाए।डिप्टी कमिश्नर ने वहां संचालित ऑक्सीजन प्लांट का भी निरीक्षण किया और संबंधित डॉक्टरों को निर्देश दिए कि समय-समय पर ऑक्सीजन प्लांट की जांच अवश्य करवाई जाए ताकि किसी भी प्रकार की समस्या उत्पन्न न हो।डिप्टी कमिश्नर ने अस्पताल में इलाज करवा रहे मरीजों से अस्पताल के अंदर ही दवा मिलने संबंधी फीडबैक भी लिया और डॉक्टरों को निर्देश देते हुए कहा कि यह सुनिश्चित किया जाए कि अस्पताल में आने वाले मरीजों को दवाइयां अस्पताल से ही उपलब्ध करवाई जाएं ताकि उन्हें बाहर न जाना पड़े।
उन्होंने अस्पताल के स्टाफ को भी निर्देश देते हुए कहा कि अस्पताल में इलाज करवाने आए मरीजों के साथ नम्रता और सहानुभूति से व्यवहार किया जाए। डिप्टी कमिश्नर ने निर्देश दिया कि इमरजेंसी वार्ड के बाहर कोई भी वाहन पार्क न किया जाए, जिससे आपात स्थिति में आने वाले मरीजों को किसी तरह की बाधा का सामना न करना पड़े। इस अवसर पर सहायक सिविल सर्जन डॉ. रजिंदर पाल कौर व मेडिकल सुपरिटेंडेंट डॉ. करमजीत सिंह भी उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here